कोंडागांव: नन्ही रोजेदार मंतशा की मासूम सी फरियाद, अल्लाह से कोरोना महामारी खत्म करने की दुआ मांगी
कोंडागांव। रमजानुल मुबारक का महीना अब हमारे माथे की आंखों से बिदा होने वाला है। ईद को लेकर रोजेदारों में खुशियां देखी जा रही है तो उन्हें रमजानुल मुबारक के बाबरकत वाला महीना गुजरने का गम भी है। कोंडागांव विकास नगर के निवासी हाजी मोहम्मद उमर खान की पोती 08 साल की नन्ही रोजेदार मंतशा खान भी उन्ही रोजदारों में शामिल है। उसने भी रमजान के मौके पर पूरे रोजे रखकर अल्लाह को राजी करने की कोशिश की हैं। बता दें कि मंतशा खान सुन्नी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान की बेटी है नन्ही रोजेदार ने कहा कि वह अल्लाह के लिए रोजे रखती हैं। रोजे रखकर उन्हें काफी खुशी होती है। सुबह उठकर सेहरी करना और दिनभर भूख की शिद्दत के एहसास के बाद शाम को अच्छे पकवानों के साथ इफ्तार करने में बहुत शुकुन मिलता है। मंतशा ने कहा कि इफ्तार के वक़्त हाथ उठाकर अल्लाह से मुल्के हिंदुस्तान से कोरोना जैसी (वबा) को हमेशा के लिए खत्म करने की दुआएं मांगती हूं क्योंकि ये वो वक़्त होता जब सच्चे दिल से अल्लाह जो भी जायज़ दुआ मांगो इंशाअल्लाह वह पूरी होती है। मंतशा के वालिद मोहम्मद इरफान ने बताया कि मंतशा 6 वर्ष की उम्र से रोज़ा रखना शुरू कर दिया था तब उसने 13 रोज़ा रखा था फिर 7 वर्ष की उम्र में 15 रोज़ा और इस वर्ष 8 वर्ष की उम्र में मुकम्मल रोज़ा पूरा कर लिया है।