केशकाल में वरिष्ठ पत्रकार के साथ कलेक्टर द्वारा किया गया व्यवहार दुर्भाग्यजनक है- रामेश्वर उसेंडी
कोंडागांव/केशकाल। कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा सोमवार दिनांक 10 मई को केशकाल बस स्टैंड में चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पत्रकार असलम मेमन के साथ किये गए अनअपेक्षित व्यवहार को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने नाराजगी जाहिर की है। रामेश्वर उसेंडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि जहां एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हमारे पत्रकार साथियों को कोरोना वारियर्स घोषित किया गया है, वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा पत्रकारों के साथ अनअपेक्षित व्यवहार किया जाना अशोभनीय है। कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डाल कर समाचार संकलन कर प्रत्येक छोटी बड़ी खबरों को जनता से रूबरू करवाने का कार्य करने वाले पत्रकारों के साथ कलेक्टर महोदय का यह व्यवहार अनुचित व दुर्भाग्यजनक है।