छत्तीसगढ़

नर्से डे पर NSUI ने किया सम्मान NSUI honored on Nurse Day

नर्से डे पर NSUI ने किया सम्मान

*अकलतरा – नर्स डे के अवसर पर NSUI जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पदाधिकारियों के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में नर्सों को सैनिटाइजर, माक्स, ग्लूकोज़, साबुन एवं खाद्य सामग्री का वितरण कर उनका सम्मान किया गया,*
अजय शर्मा सबका संदेश जिला ब्यूरो व संभाग प्रमुख
NSUI जिलाध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने नर्सों से कहा हम इस महामारी में आपके साथ है और जब कभी किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर हमें सूचना देवे हम हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेंगे कोरोना वायरस से जंग में नर्सों की भूमिका अहम हैं जान जोखिम में डाल कर यह संक्रमित मरीजों का टेस्ट लेने से लेकर मरीजों की देख रेख की जिम्मेदारी संभाल रही है
*नगरपालिका उपाध्यक्ष दिवाकर राणा ने बताया कि* अस्पतालों एवं कोविड हॉस्पिटलों में सेवा दे रहे नर्सों के कुछ छोटे बच्चों है तो कुछ नए गर्भावस्था के दौरान भी सेवाएं दे दे रहे हैं और लोगों को जीवनदान दिया इस दौरान उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालना पड़ता है

कार्यक्रम मे राज कुमार सिंह, अर्पित देवांगन, अमित कुमार यादव, विकास भारद्वाज, आदित्य राज सिंह उपस्थित थे

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button