छत्तीसगढ़

शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने प्रेस के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत विधानसभा चुनाव के समय गंगाजल की कसम खाकर कांग्रेस पार्टी Shiv Sena State General Secretary Chandramouli Mishra said through the press that during the last assembly elections in the Chhattisgarh state, the Congress party vowed Gangajal

कांकेर – शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने प्रेस के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत विधानसभा चुनाव के समय गंगाजल की कसम खाकर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य में शराबबंदी का वादा किया था ।कांग्रेश के वायदा अनुसार प्रदेश की जनता ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करने हेतु कांग्रेस को प्रदेश की बागडोर सौंपी ।किंतु प्रदेश में सत्ता मिलते ही कांग्रेश ने अपने वादे से मुकर ते हुए छत्तीसगढ़ में शराब के कारोबार को दिन दूनी और रात चौगुनी के रूप में विस्तार दिया जिससे पूरे प्रदेश में वैध ,अवैध शराब की दुकानों एवं शराबियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। पिछली भाजपा सरकार को शराब के मुद्दे पर घेरने वाली कांग्रेश आज प्रदेश में स्वयं शराब के फायदे गिना रही है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में शराब के वैध ,अवैध धंधे से होने वाले बंदरबांट में नीचे से लेकर ऊपर तक सब का हिस्सा बंधा हुआ है ।विदित हो कि अभी वर्तमान में पूरे देश भर में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लॉकडाउन लगा हुआ है एवं सभी प्रकार के व्यवसाय ,दुकाने बंद है सरकार को रोना के रोकथाम हेतु पूरे देश भर में कोरोना के टीके लगवा रही है ।परंतु छत्तीसगढ़ में कोरोना के टीको के अभाव में अव्यवस्था फैली है ।पर प्रदेश की सरकार इन सब पर ध्यान देना छोड़ ।प्रदेश के शराबियों हेतु ऑनलाइन शराब बिक्री चालू कर दी है ।एवं शराबियों हेतु शराब की व्यवस्था कर रही है जो कि निंदनीय है ।और शिवसेना इसका विरोध करती है और कहती है कि पूरे देश की सरकार है अभी कोरोना से अपने नागरिकों की रक्षा कर रही है ।और छत्तीसगढ़ की सरकार कोरोना महामारी के आपदा को अवसर के रूप में परिवर्तित कर छत्तीसगढ़ में शराबियों को शराब बेच कर पैसा कमाने में लगी है ।जबकि छत्तीसगढ़ सरकार अगर अपना शराबबंदी का वादा निभाना चाहती है ।तो उसके लिए यह सबसे अच्छा समय होगा क्योंकि विगत 1 माह से शराब की दुकानें बंद है ।और प्रदेश की जनता अब शराब के नशे को भूल चुकी है । शिवसेना छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है कि अपने वादे पर कायम रहते हुए प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू करें। एवं अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ की जनता को शराब को छोड़कर को रोना के टीके उपलब्ध कराएं।

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button