छत्तीसगढ़

कलेक्टर समेत नपा अध्यक्ष व जिला पंचायत सीईओ ने टिकाकरण केंद्रों का किया दौरा, नर्स दिवस पर नर्सेस का फूलों से स्वागत NAP President and District Panchayat CEO along with Collector visited Tikkaran Centers, welcomed nurses with flowers on Nurses Day

*कलेक्टर समेत नपा अध्यक्ष व जिला पंचायत सीईओ ने टिकाकरण केंद्रों का किया दौरा, नर्स दिवस पर नर्सेस का फूलों से स्वागत

 

उमेश शर्मा की खबर

*जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के ने जिले की सभी नर्सेस को दी नर्स दिवस की बधाई-शुभकामनाएं।*

कवर्धा…नर्सिंग का शाब्दिक अर्थ चाहे जो हो, परंतु इस शब्द को सुनकर मन में भाव सेवा और समर्पण का ही आता है। संपूर्ण विश्व इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि नर्सिंग आज की स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी साबित हुई है। अभी तक जहां डॉक्टर हमारी स्वास्थ्य प्रणाली में अहम भूमिका में रहे हैं, वहीं नर्सों ने इस महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर हमारी स्वास्थ्य सेवाओं को अतुलनीय योगदान दिया है। उक्त बातें जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने उस वक्त कही है, जब वे कोरोना टिकाकरण केंद्रों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने आज नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के के साथ कलेक्ट्रेड, अर्बन पीएचसी, शक्ति पारा व खैरझिटी स्थित टिकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी ने नर्सेस को पुष्प गुच्छ देकर नर्स दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।
कोरोना काल मे नर्सेस की भूमिका की सराहना करते हुए नपा अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सेस की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण होती है। उन्होंने जिले की सभी नर्सेस व एएनएम व अन्य ऐसे ही चिकित्सकीय स्टाफ को नमन करते हुए आगामी समय मे भी ऐसे ही लगन से सेवाएं देने की अपील की। नपा अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कबीरधाम जिले की सभी नर्सेस को उनकी सेवाओं के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button