छत्तीसगढ़

राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को फ्रंट लाइन के दर्जे में शामिल कर वेक्सिनिशन कराने के फैसले पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के इस फैसले का स्वागत करते हुवे आभार व्यक्त किया The Working Journalists Association welcomed the decision of Chief Minister Bhupesh Baghel and Health Minister TS Singh Dev on the decision of the state government to include journalists in front-line status.

पिथौरा – राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को फ्रंट लाइन के दर्जे में शामिल कर वेक्सिनिशन कराने के फैसले पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के इस फैसले का स्वागत करते हुवे आभार व्यक्त किया है। पत्रकार व उनके परिजनों को भी फ्रंटलाइन में रखकर वेक्सिनेशन कराने के फैसले का श्रमजीवी पत्रकार संघ ने स्वागत करते हुवे आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो की श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशानुसार 10 दिन पूर्व राज्यपाल, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर व मेल के माध्यम से पत्रकारों को फ्रंट लाईन दर्जा देकर वेक्सिनेशन कराने की मांग की थी जिसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुवे न सिर्फ पत्रकार बल्कि उनके परिवार की भी चिंता करते हुवे पत्रकारों के साथ साथ उनके परिवारों को भी वेक्सिनेशन कराने की घोषणा राज्य सरकार ने की है। राज्य सरकार के इस घोषणा से पत्रकार व परिजनों को इस महामारी से सुरक्षित करने के फैसले का श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आभार व्यक्त किया है।

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button