खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भोजन सेवा में सहयोग देने वालों का किया गया अभिनंदन, Those who supported food service were greeted

मानव सेवा माधव सेवा ग्रुप के सदस्यों ने 10 सात्विक भोजन सेवा के इस महाकुंभ में जैन समाज के सभी वर्ग के सहयोग से संचालित इस सेवा योजना का आज समापन हुआ
दुर्ग / वर्धमान जैन भवन दुर्ग में  एक सादे समारोह में भोजन सेवा में सहयोग देने वालों का अभिनंदन किया गया।  वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के मंत्री महेंद्र संचेती के सहयोग से वर्धमान जैन भवन की उपलब्धता के कारण ही आज यह सेवा कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जा सका है। मानव सेवा माधव सेवा टीम के सदस्यों ने वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ का भी आभार व्यक्त किया है।
समाज की सेवा भाभी संस्थाओं के साथ-साथ एक माह तक समर्पित भाव से सेवा करने वाली सुश्री धन एस मोडक एवं जफर भाई,भोजन बनाने वाले दिनेश साहू का फूल मालाओं व तिलक लगा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।  इसके अलावा श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल एवं जीव दया ग्रुप के सदस्यों के सेवा के परिपेक्ष में संस्था के अध्यक्ष अमित बाधमार एवं नीरज लुणावत का मानव सेवा माधव सेवा ग्रुप के सदस्यों ने अभिनंदन किया।  गत 10 अप्रैल से10 मई तक चले इस भोजन सेवा का प्रारंभ 35 थालियों से प्रारंभ किया गया और 6200 थाली भोजन एक माह तक सुबह शाम घर-घर तक पहुंचाने का साहसिक कार्य जैन समाज की युवा सदस्यों ने किया।

Related Articles

Back to top button