ग्राम पंचायत प्रभाटोला का आश्रित ग्राम परसहा आजादी के बाद से अभी तक मूलभूत सुविधाओ से वंचित
कवर्धा: ग्राम पँचायत प्रभाटोला आश्रित ग्राम पंचायत परसहा के लोगो को मानो अभी तक आजादी न मिली हो आज से 70 साल पहले जैसे जीवन यापन कर रहे थे मानो वैसे ही जीवन यापन अभी यहाँ कर लोग कर रहे है छस्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से अलग हुए 21 हो गए है लेकिन अभी तक मूलभूत सुविधा नल,जल,सड़क से वंचित है यहां के निवासी इनको अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि सुविधा मुहैय्या नही करा पाए है । यहाँ कई वर्षों से पँचायत चुनाव लड़कर सरपंच तो बनते जा रहे है लेकिन बनकर बदल भी जाते है लेकिन यहां के लोगो के असुविधा का समाधान आज तक कोई नई कर पाया है यहां के लोग सिर्फ वोट देने के लिए बने हुए ऐसे लगता है वोट के समय लोगो से अनेकों प्रकार के वादे किए जाते है नतीजा वादे सिर्फ कागज के पन्नो में लिपट कर रह जाते है कोई भी वादा पूरा नही किया जाता आखिर जनप्रतिनिधि अपने वोटर को सुविधा उपलब्ध क्यो नही करा पाते आये दिन यहाँ के लोगो के मन मे सवाल उठता रहता है।
बारिश के मौसम में चलना मुश्किल
पिछले 1 सप्ताह के बारिश में सड़कों की स्थिति इतना बत्तर हो चुका है कि ठीक से रोड पर चलना मुश्किल हो गया है अभी बारिश का मौसम आया भी नही तो हाल ऐसे बेहाल है तो बारिश के मौसम में क्या हाल होगा यहां के लोग फिर भी अपने गांव से कही जाने के लिए इसी मार्ग का ही उपयोग करते रहते है क्योंकि इनके पास अन्य कोई दूसरा मार्ग नही है । जिस मार्ग से गुजरते है रोड पार करते तक पूरा शरीर कीचड़ से सना जाता है लेकिन जनप्रतिनिधि तो यहां सिर्फ चुनाव के समय ही जाते बाकी अन्य दिनों में इन रोड पर दर्शन भी हो जाये तो यहां के ग्रामीण धन्य हो जाये।
वही जब मीडिया की टीम ने सरपंच से लोगो की समस्याओं के बारे में जानकारी लेने की कोशिश किया तो गया कभी नंबर बंद तो कभी सरपंच कॉल तक नही उठाते ।