Uncategorized

*कोरोना टीकाकरण को लेकर अभियान*

*देवकर:–* वर्तमान परिस्थितियों के बीच देवकर निकटस्थ मोहगांव पँचायत की महिला सरपंच दुर्गेश पारस साहू की पुत्री कल्पना साहू अपने आसपास के इलाकों में जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर रही है।गौरतलब हो कि ग्राम भोजेपारा की कल्पना साहू जो कि
निकटवर्ती धमधा के शासकीय महाविद्यालय की पूर्व नगर सहमंत्री एवं छात्र संघ की सचिव रह चुकी है।उनका कहना है कि भारत दुनिया भर में टीकाकरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरे देश मे सफल टीकाकरण के लिए समाज की भागीदारी जरूरी है, टीका शरीर को बीमारी से बचाने और सामूहिक प्रतिरक्क्षा बनाने में मदद करता है,जानलेवा बीमारी महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए कोविड-19 का टीका लोंगो के मन मे आशा की किरण लेकर आया है,लेकिन कोरोना वायरस के टीके को लेकर लोगों के मन मे व्याप्त भ्रम और जन जागरूकता की कमी ,टीकाकरण को लेकर उनमें हिचकिचाहट उत्पन्न कर रही है ,अफवाहों में न आकर सबको जागरूक रहने को कहा और गांव गांव तक ये संदेश लोगो तक पहुचने टीम बना कर जागरूक भी किया जा रहा।

Related Articles

Back to top button