Uncategorized
*ईद की तैयारियों में लगे बागे रसूल यंग कमेटी के नौजवान दिनभर रोजा रखकर भी पूरा कर रहे जिम्मेदारी*
देवकर:- स्थानीय मुस्लिम समाज इन दिनों आगामी पर्व ईद की तैयारियों में ल पूरी तरह डूब गए है। जिसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे रमजान माह भर तीस दिनों का रोजा रख रहे है। इसी दरम्यान नगर देवकर में मुस्लिम नवयुवकों दिनभर का रोजा रखते हुए भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभा रहे है।जिसमे समाज की ओर से स्थानीय मस्जिद, ईदगाह, कब्रस्तान सहित कई जगहों पर साफ सफाई व व्यवस्था किया जा रहा है।जिसका ताज़ा नज़ारा बीते सोमवार को 27 वें रोजे के दिन बागे रसूल यंग कमेटी के सदस्यों के द्वारा कब्रस्तान में स्वच्छता कर फूल पौधों में पानी डालकर स्वच्छता का संदेश देते दिखाई दिए।जिसमे यंग कमेटी के नाजिर बेग, नासिर बेग, उजमत बेग, सुहैल बेग मुस्तकीम बेग इत्यादि के द्वारा समुदाय के अन्य लोगों को प्रेरित किया गया।