*सहसपुर लोहारा पुलिस पर मारपीट मामले पर तहकीकात में निकल रही अलग कहानी, पीड़ित के बेटे ने बदल दी घटना की तस्वीर*
✍️*गौतम साहू/मुदस्सर मोहम्मद*
*◆लॉकडाउन के दौरान सहसपुर लोहारा पुलिस पर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटे जाने का लगा था आरोप*
*●मामले में हुई उच्च स्तरीय हुई थी शिकायत**(सहसपुर लोहारा पुलिस का काम ज़िले में अनुकरणीय व प्रेरणादायक)*
*कवर्धा/सहसपुर लोहारा:-* एक और जहां पूरा देश के साथ-साथ प्रदेश भी कोरोना संक्रमण काल से जूझ रहा है लोगों की जिंदगी पल में जा रही है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अपनी जगह तलाश कर सुर्खियों बटोरने की कोशिश करता रहता है। इसी बीच सहसपुर लोहारा में पुलिस पर एक गंभीर आरोप लगा। जिसमें यह बताया गया कि जीवन चेलक अपने परिजन को ढूंढने के लिए निकला था इसी दौरान मंच के पास कुछ पुलिस वाले उसे दौड़ाकर मारने लगते हैं जिसके चलते उसके घुटने और अंगूठे में गंभीर चोट आ गई। जिला अस्पताल में इलाज के लिए जीवन को लाया गया जिसके बाद वहां पट्टी कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए जीवन चेलक को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्होंने इस बीच आरोप लगाया कि पुलिस की मार से ही उसे गंभीर चोट लगी है।
*तहकीकात में निकली अलग कहानी*
दरअसल पुलिस व घटनास्थल में मौजूद के साथ साथ जीवन चेलक के बयान में विरोधाभास देखते हुए फैसला किया कि इस मामले की तह तक जाया जाए इस बीच पुलिस अधिकारी से लेकर जो 9 पुलिस की टीम उस दौरान वार्ड क्रमांक 5 में पेट्रोलिंग कर रही थी जिन पर यह आरोप लगा है उनसे बातचीत पर पता चला कि इसके अलावा कुछ अन्य लोगों से भी बात की। मामले की हकीकत को जानने के लिए जीवन चेलक के पुत्र रवि चेलक से मोबाइल के माध्यम से बात की जिसका रिकॉर्ड हमारे पास मौजूद है। इस दौरान रवि ने बताया कि मेरे पिताजी के साथ कुछ लोग और भी थे इसी दौरान पुलिस की टीम को आते देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गई और इधर-उधर भागने लग गए इसी दौरान मेरे पिताजी को भागते हुए जमीन में गिरने से घुटना और अंगूठे में चोट लग गई, कुछ लोगों के द्वारा मुझे भड़का दिया गया कि पुलिस पर आरोप लगाओ कि पुलिस ने मारपीट की है। हालांकि अभी जीवन चेलक के तरफ से इस मामले को लेकर कोई अपना कोई बयान नहीं दिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि पिता जीवन चेलक जो कहानी गढ़ रहे हैं या हकीकत बता रहे हैं उनमें सच्चाई है या पुत्र रवि चेलक ने बताया है उसमें सच्चाई है। बहरहाल यह तो जांच का विषय है। लेकिन इसके पीछे लगातार पिछले कुछ दिनों से चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के अलावा राजनीति से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
इस सम्बंध में सहसपुर लोहारा थाना के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मंच में कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान ताश खेल रहे थे इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम वहां पर पहुंची जिसे देखकर ताश खेल रहे लोग ताश की पत्ती, गमछा और कुछ लोग जूते, चप्पल छोड़ कर वहां से दौड़ते हुए भागे जबकि पुलिस उन तक अभी नहीं पहुंची थी इसी दौरान जीवन चेलक को भागते वक्त घुटने और अंगूठे में चोट लग जाती है। घटनास्थल का वीडियो पुलिसकर्मियों ने बनाया था जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ताश के पत्ते हर तरफ बिखरे हुए हैं और कुछ लोगों का जूता भी मंच पर रखा हुआ है।
*पुलिस की टीम सेवा के साथ लॉकडाउन में कर रहे हैं मदद*
वही सहसपुर लोहारा पुलिस का एक और मानवीय चेहरा सामने आया हैं जहां लॉकडाउन के दौरान लगातार गरीब लोगों को ढूंढ कर उनके घरों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। लोहारा के कुछ युवाओं के साथ मिलकर लोहारा पुलिस कुछ नगदी रकम भी जरूरतमंद को दे रहे हैं।COVID प्रभावित मरीजों से बातचीत कर हौसला अफजाई के साथ-साथ उनके दवा और खाने-पीने तक तमाम तरह की सुविधा देने की भरपूर प्रयास कर रहे हैं, जिनका लोहारावासियों से पूर्णता समर्थन मिल रहा है। लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा से पहले पंडरिया थाना प्रभारी केके वासनिक भी कोविड-19 के दौरान बेजुबान जानवरों के साथ-साथ जरूरतमंद इंसानों के मदद के लिए जाने जाते हैं