*हथमुड़ी में एक बेकाबू वाहन आंगन समीप मंदिर को तोड़ते पेड़ से जा भिड़ी, बाल बाल बची कई लोगो की जान*
*बेमेतरा:-* ज़िला मुख्यालय से लगे ग्राम हथमुड़ी के पास कल दोपहर एक सड़क हादसे में कई लोगों की जान बाल बाल बच गयी।जिसमे एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक ग्रामीण के घर के पास आंगन में स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ते हुए पेड़ से जा भिड़ी। जिसमे किसी तरह की जनहानि नही हुई।
दरअसल जानकारी के अनुसार बेमेतरा-दुर्ग हाइवे पर तेज रफ्तार से एक दसपहिया वाहन गुजर रही थी। इसी दरमियान सड़क पर कुछ खड़े कुछ लोगों को बचाने के लिए वाहन चालक ने गाड़ी को एक तरफ मोड़ दी।जिससे वाहन निकट के एक घर के समीप आंगन को रौंदते हुए पेड़ से जा जा टकराई। जिसमें ट्रक के सीसे पूरी तरह टूट गए वही ड्राइवर व अन्य किसी को चोट नही आई है।बताया गया कि उक्त मामले में अगर ट्रक पेड़ से न टकराती तो जिस रफ्तार से चल रही थी उससे कई लोगो की जान खतरे में पड़ गयी थी।उक्त घटना के बाद ड्राइवर को ग्रामीणों ने निकाला और पूछताछ कर पुलिस को खबर दी।जिसके पश्चात सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे।