ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलने वाली है सीटी बस की सुविधा

अब ग्रामीण क्षेत्रो ंके लोगों को भी राहत मिलेगी निजी बस परिचालन वालों के दादागिरी से मुख्यमंत्री की घोषणा को अमली जामा पहनाने जा रही है प्रशासन
कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलने वाली है सीटी बस की सुविधा
भिलाई-3 से अहिवारा और भिलाई तीन से उतई महकाखुर्द होकर भी चलेगी सिटी बस
भिलाई। मुख्यमंत्री के घोषणा का अमली जामा पहनाते हुए प्रशासन अब अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को भिलाई-3 शहर आने जाने के लिए सिटी बस की सुविधा मिलने वाली है। भिलाई-3 से अहिवारा के लिए और भिलाई तीन से उतई के लिए नया रूट महकाखुर्द होकर सिटीबस परिचालन शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। इस सस्ती और सुरक्षित परिवहन सेवा के शुरू होने से आम लोगों को निजी बस चालकों की दादागिरी, यात्रियों के साथ दुव्र्यवहार और अधिक किराया से निजात मिलेगी। इन रूटों पर निजी परिवहन की सुविधा पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक कवायद शुरू होते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं।
भिलाई-3 से अहिवारा के लिए शीघ्र ही सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जाने का संकेत है। इसके लिए सिरसा गेट चौक से ड्रीम सिटी, उमदा, जरवाय, अकलोरडीह, शिवपुरी जामुल, सुरडुंग, रिंगनी, मोहदी, नारधा, मुर्रा, ओखरा, ढौर, हिंगना होते हुए अहिवारा नगर तक रुट तय किया गया है। इस रूट पर सिटी बस का परिचालन शुरू हो जाने से अहिवारा विधानसभा की एक बड़ी ग्रामीण आबादी का शहर से जुड़ाव आसान हो जाएगा। फिलहाल इस रूट पर सिटीबस परिचालन हेतु आरटीओ से फीसिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार है। उम्मीद है कि रिपोर्ट सकारात्मक रहेगा और शासन से भी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने में कोई अड़चन नहीं आएगी।
गौरतलब रहे कि भिलाई-3 शहर से पाटन और धमधा विकासखंड के अनेक गांव जुड़े हुए हैं। यहां के ग्रामीणों को शासकीय राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों के सिलसिले में भिलाई-3 आना पड़ता है। पाटन के लिए तो भिलाई-3 से चलने वाली निजी मिनी बसों की सुविधा निजी परिवहन के साधन विहीन ग्रामीणों को काफी राहत प्रदान करती है। लेकिन भिलाई-3 के उत्तर दिशा में धमधा विकासखंड के ग्रामीणों की परिवहन की जरुरतें पूरी तरह से निजी साधनों पर निर्भर है। जिनके पास निजी वाहन नहीं है उन्हें मजबूरन सवारी वाहन बुक करके आवाजाही करनी पड़ती है।
यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि वर्ष 2008 में अहिवारा विधानसभा के अस्तित्व में आने और भिलाई-3,चरोदा निगम क्षेत्र के पाटन विधानसभा से अलग होकर इसमें समाहित हो जाने के बाद राजनीतिक परिदृष्य में बदलाव आया है। अहिवारा विधानसभा का राजनीतिक केन्द्र बिंदु भिलाई-3 और चरोदा बन गया है। यहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास होने के साथ ही अहिवारा विधायक एवं मंत्री गुरु रुद्र कुमार का भी स्थानीय निवास है। लिहाजा अहिवारा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र से लोगों का भिलाई-3 आना जाना पहले की अपेक्षा बढ़ गया है। ऐसे में भिलाई-3 से अहिवारा के बीच सिटी बसों का परिचालन न केवल ग्रामीण बल्कि शहर के लोगों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने की थी घोषणा
अहिवारा विधानसभा के उमदा, जरवाय, अकलोरडीह एवं हथखोज होकर सिटी बस चलाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 जनवरी को औद्योगिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग पार्क में आयोजित एक समारोह में की थी। इसकी मांग स्थानीय विधायक व मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने की थी। अंतत: जनभावना और मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप भिलाई-3 से अहिवारा तथा उमदा, जरवाय, अकलोरडीह, हथखोज, छावनी चौक, पावर हाउस चौक होते हुए दुर्ग तक सिटीबस का परिचालन करने प्रशासनिक कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इससे भिलाई-3 से विधानसभा मुख्यालय अहिवारा तथा हथखोज होकर जिला मुख्यालय दुर्ग आने जाने में फिलहाल हो रही लोगों की दिक्कत खत्म हो जाएगी।
उतई से भिलाई-3 के लिए प्रस्तावित सिटी बस के नये रूट से महका खुर्द और बस के नये रूट से महका खुर्द और गनियारी गांव भी सस्ती व सुन्दर परिवहन सुविधा से जुड़ जाएंगे। अभी उतई से भिलाई-3 के लिए सिटी बस का परिचालन डुंडेरा, मोरिद और सोमनी होकर किया जा रहा है। आने वाले दिनों में उतई से डूमरडीह, परेवाडीह, महका खुर्द, गनियारी होते हुए सोमनी से भिलाई-3 आने जाने सिटी बस सुविधा का एक और विकल्प लोगों को मिलने लगेगा। नई प्रस्तावित सिटी बस उतई से निकलकर डुंडेरा व मोरिद से अलग महका खुर्द के रास्ते आवाजाही करेगी। इसका लाभ महका खुर्द के साथ ही गनियारी के ग्रामीणों को मिलेगा।