*कोदवा के हॉटल संचालक को गुजर बसर करने बेचना पड़ रहा फल,लॉकडाउन ने किया बर्बाद*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210511-WA0192.jpg)
✍️Gautam साहू/मुदस्सर मोहम्मद
*बेमेतरा/कोदवा:-* लॉकडाउन के भीषण दौर ने शहरी के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी पूरी तरह चौपट कर दिया है। जिससे हताश ग्रामीण अब दूसरे कारोबार पर अपनी हुनर जमा रहे है।विदित हो कि लॉकडाउन में कुछ लोग आजीविका व घर-गृहस्थी चलाने अन्य वैकल्पिक व अस्थायी कारोबार करने पर मजबूर हो रहे है।जिसका ताज़ा नज़ारा ज़िले के दुर्ग स्टेट हाइवे पर स्थित ग्राम कोदवा पर दिखाई पड़ रहा है।जहां पेशे से एक हॉटल संचालक करीब 40 वर्षीय सनत साहू पिता भागवत साहू द्वारा क्षेत्र में कोरोना विस्फ़ोट के चलते लॉकडाउन लग जाने से हॉटल में मौसमी व सीजनयुक्त फलो को सजाकर अपनी रोजी रोटी चला रहे है। उनका कहना है, कि इस लॉकडाउन के दुष्प्रभाव में उनके सहित कई लोगों का धंधे-व्यापार बन्द हो गया है। जिससे ऐसे भयंकर दौर में अपनी घर की जीविका चलाने के लिए लोगों को धंधे को बदलकर मज़बूरनवश वैकल्पिक एवं अस्थायी कारोबार के तौर पर रोज फल बेचने का कारोबार करना पड़ रहा हूँ।गौरतलब हो कि पिछ्ले साल कोरोना की पहली लहर में भी लॉकडाउन में भी खासा असर कई व्यापार व कारोबार क्षेत्र के लोगों को हुआ था। जिसमे कई लोगों का धन्धा चौपट कर बेरोजगार होने को विवश कर दिया था।