छत्तीसगढ़

चिकित्सकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कलेक्टर ने दो डॉक्टरों को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एस्मा के तहत कार्रवाई की दी चेतावनी चिकित्सकों की लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने दो डॉक्टरों को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एस्मा के तहत कार्रवाई की दी चेतावनी *

*चिकित्सकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कलेक्टर ने दो डॉक्टरों को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एस्मा के तहत कार्रवाई की दी चेतावनी*

 

 

रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी
जनाजगीर चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती एवं वैक्सीनेशन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया वहां उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की। उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। दवाइयों की उपलब्धता, साफ सफाई एवं नान कोविड मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी ली कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सीएचसी में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है सभी डॉक्टर अपने निर्धारित समय में उपस्थित रहकर जेठा कोविड कोविड केयर सेंटर और सीएचसी के ओपीडी एवं भर्ती मरीजों के उपचार के लिए उपस्थित रहे। उपस्थिति पंजी में डाँ सिदार एवं डाँ. सुमन अनुपस्थित थे संतोष प्रद जवाब नहीं मिलने पर दोनों डॉक्टर्स को शो काज नोटिस जारी करने के लिए सीएमएचओ डॉ आर एस बंजारे को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने बी एमओ डॉ चौधरी से कहा कि टीकाकरण केंद्र के टोकन में निर्धारित तारीख और समय का भी उल्लेख करें। जिससे टीकाकरण केंद्र में अनावश्यक भीड़ ना हो, तथा किसी व्यक्ति को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े। टोकन के हिसाब से हितग्राही उपस्थित होकर टीकाकरण करवा सकें।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम भास्कर मरकाम सहित सीएचसी के चिकित्सक उपस्थित थे।

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button