छत्तीसगढ़

कोरोना काल मे अकलतरा के शिक्षक संगठनो ने एकजुट हो पेश की मानव सेवा की मिसाल अकलतरा ब्लाक के हर गांव मे जरूरत मंद तक पहुंचा रहे भाप मशीनकोरोना काल मे अकलतरा के शिक्षक संगठनो ने एकजुट हो पेश की मानव सेवा की मिसाल अकलतरा ब्लाक के हर गांव मे जरूरत मंद तक पहुंचा रहे भाप मशीन In Corona era, teacher organizations of Akaltara united and set an example of human serviceSteam machines reaching the needy in every village of Akaltara block

कोरोना काल मे अकलतरा के शिक्षक संगठनो ने एकजुट हो पेश की मानव सेवा की मिसाल
अकलतरा ब्लाक के हर गांव मे जरूरत मंद तक पहुंचा रहे भाप मशीन

रवि तंबोली ,कान्हा तिवारी ,
जांजगीर -कोरोना काल के इस कठिन समय मे अकलतरा विख के शिक्षक संगठनो ने व ब्लाक के शिक्षको ने आपसी सहभागिता से पहले पचास आक्सीमीटर वितरित किया और दूसरी किश्त मे अकलतरा ब्लाक के प्रत्येक गांवो मे जरूरत मंद गरीब लोगो की सेवाभाव की दृष्टी से निशुल्क भाप मशीन का वितरण कर मानव सेवा की नई मिसाल पेश की है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षक नेता वत्सराज सिंह अनुभव तिवारी लक्ष्मीनारायण पाण्डे विनोद चौबे अम्बरीश सिंह बैस रमेश कुर्रे सूरज साहू जयंत सिंह रूपेश सिंह केके यादव आदित्यनारायण पाण्डेय सम्मी सागर माहेश्वरी अजय साहू ने बताया की कोविड काल के इस कठिन समय मे सभी शिक्षको ने सेवा भाव के ध्येय से चंदा एकत्रित कर कोविड मरीजो की सेवा का संकल्प लिया है इसके परिणाम स्वरूप अकलतरा के बीआरसी प्रांगण मे सेवा कार्य करते हुए अकलतरा ब्लाक के सभी गांवो मे तीन सौ भाप मशीनो का वितरण किया गया है चूंकि कोविड का वायरस सीधे लंग्स को प्रभावित करता है इस वजह से भाप मशीन के व्दारा कोविड मरीज यदि विक्स डालकर स्ट्रीम लेता है तो बहुत हद तक वह कोविड के संक्रमण से बच सकता है इसी ध्येय को ध्यान मे रखकर फेस टू मे भाप मशीन वितरित करने का निर्णय लेकर मानव सेवा मे शिक्षको ने अपना योगदान दिया है आगामी रूपरेखा की जानकारी देते हुए शिक्षको ने बतलाया की अकलतरा विकास खण्ड के हर गांव मे शिक्षक संगठन कि एक टीम कोरोना पीडीतो के हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगी जिसका प्रारूप व सम्पर्क नम्बर सोशल मिडिया व वाटसप पर जारी किया जाएगा आगामी कार्यक्रम मे भी मानव सेवा को नारायण सेवा मानकर अकलतरा ब्लाक के शिक्षक हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगे इस अवसर पर जीवन लाल यादव हेमराज सिंह संजय श्रीवास हनुमंत राठौर अजय साहू यादव सर सहित शिक्षक उपस्थित रहे

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

Related Articles

Back to top button