अंतागढ, जब भी देश में कोई विपत्ति आई हो या दुर्घटना हुई हो शिवसैनिक उस दौरान अपनी जान पर खेलकर आम जनता के जानमाल की रक्षा हेतु तत्पर रहते हैं Antagarh, whenever a disaster or mishap has occurred in the country, Shiv Sainiks are ready to protect the life and property of the common people by playing on their lives during that time.
अंतागढ, जब भी देश में कोई विपत्ति आई हो या दुर्घटना हुई हो शिवसैनिक उस दौरान अपनी जान पर खेलकर आम जनता के जानमाल की रक्षा हेतु तत्पर रहते हैं ।एवं राष्ट्र एवं राष्ट्र के नागरिकों की हर संभव सहायता करते हैं। अभी वर्तमान में देश में कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है एवं देश में लाखों लोग इस कोरोना महामारी के कारण काल कल वित्त हो रहे हैं। इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ता , शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के मूल मंत्र 80% समाज सेवा एवं 20% राजनीति के सिद्धांतों पर चलते हुए देश वासियों की सेवा में सेवारत है ।और देश भर में शिवसेना द्वारा यथासंभव देशवासियों की सेवा हेतु सेवा कार्यक्रम किया जा रहा है इसी सेवा के मूल मंत्र पर चलते हुए अंतागढ क्षेत्र के गांव गांव में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा नि :शक्त ,प्रतिदिन कमाने खाने वाले परिवारों ,एवं निर्धन परिवारों हेतु रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं एवं ताजा सब्जियां उन्हें ग्राम में पहुंचाकर भेंट किया जा रहा है। एवं आम जनता को कोरोना से निपटने हेतु सरकारी गाइडलाइन का पालन करने प्रेरित किया जा रहा है। एवं आम जनता को अपने प्राण रक्षा हेतु को रोना का टीका लगाने हेतु आह्वान किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से रामनारायण उसेंडी ,राजकुमार कोमरा ,राजेंद्र यादव, रमेश गोटा,चंदन उसेंडी ,बहादुर मंडावी, शॉप सिंह मंडावी, प्रसाद दर्रो एवं अन्य शिवसेना कार्यकर्ता जनता की सेवा कर रहे हैं। राजेंद्र यादव ,शिवसेना अंतागढ
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP