छत्तीसगढ़ भाजपा को आदिवासी हितों की रक्षा हेतु कदम उठाने चाहिए वरिष्ठ भाजपा नेता बालमुकुंद शर्मा Chhattisgarh BJP should take steps to protect tribal interests Senior BJP leader Balmukund Sharma
*छत्तीसगढ़ भाजपा को आदिवासी हितों की रक्षा हेतु कदम उठाने चाहिए वरिष्ठ भाजपा नेता बालमुकुंद शर्मा*
काँकेर / रायपुर :
प्रतीत हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में कोविड-19 वायरस जो तेजी से फैला है, उसे कैसे कंट्रोल किया जाए, ग्रामीण और शहरी जनता को कैसे इस महामारी से बचाया
जाए। केंद्र से ज्यादा से ज्यादा क्या सहयोग ला सकते हैं, उस पर विचार करना छोड़, भाजपा के नेता मुख्यमंत्री से चर्चा करने का और राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देने का काम करके, अपनी महत्वपूर्ण जवाबदारी से मुक्त होना चाहती है।
*वरिष्ठ भाजपा नेता बाल मुकुंद शर्मा ने कहा है एक महत्वपूर्ण काम जो भाजपा कर सकती है, उसे भूपेश बघेल की सरकार भी नहीं रोक सकती। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक मंडल के सदस्य सभी भाजपा से हैं, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के खाते में करीब 1000 करोड रुपए जमा है और विशेषाधिकार सुरक्षित है। संचालक मंडल के पास वह बस्तर संभाग सरगुजा संभाग जशपुर जिला के आदिवासियों के लिए ऑक्सीमीटर, भाप मशीन और वैक्सीन खरीदने के लिए राशि स्वीकृत कर सकती है, इसमें छत्तीसगढ़ सरकार से या वन विभाग से अनुमति लेने की भी आवश्यकता नहीं है भाजपा कुछ तो काम करते हुए दिखे।*
*संचालक मंडल, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ का 13 मई को वर्चुअल बैठक होने जा रही है, उस में आदिवासियों के हित के लिए उपरोक्त सामग्री कोविड-19 के बचाव हेतु खरीदी करने के लिए प्रस्ताव पास करें और छत्तीसगढ़ के मूल आदिवासी समुदाय को सामाजिक लाभ प्रदान कर, रचनात्मक व सकारात्मक दिशा में अपनी समुचित उर्जा समर्पित करें।*
वरिष्ठ भाजपा नेता बालमुकुंद शर्मा ने कहा है कि आज भाजपा का प्रतिनिधिमंडल 10 मई 2021 को संध्या 4:00 बजे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से भेंट कर, कोविड-19 के बारे में भाजपा का रुख स्पष्ट करेंगे और उन से अनुरोध करेंगे कि राज्य सरकार को निर्देश करें कोविड-19 बीमारी को कंट्रोल करने में सक्रिय हो और जनता की जान माल की रक्षा की जाए, इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, विधायक अजय चंद्राकार, रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद सुनील सोनी, रायपुर शहर भाजपा अध्यक्ष पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी शामिल होंगे।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP