छत्तीसगढ़

पत्रकारों और उनके परिवार के लिए अलग कैंप में टीकाकरण की व्यवस्था करे भूपेश सरकार – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय Bhupesh Sarkar should arrange vaccination in separate camp for journalists and their families – Prakash Poonj Pandey *

*पत्रकारों और उनके परिवार के लिए अलग कैंप में टीकाकरण की व्यवस्था करे भूपेश सरकार – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय*

समाजसेवी और राजनीतिक विश्लेषक प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से अपील की है कि जब सरकार ने पत्रकारों व उनके परिवार को फ्रंट लाइन वर्कर मान कर टीकाकरण की अनुमति देने का सराहनीय कदम उठाया है तो उनके टीकाकरण के लिए भी अलग कैंप लगाकर उचित व्यवस्था भी की जाए। इस प्रकार दूसरे लोगों का टीकाकरण प्रभावित भी नहीं होगा और पत्रकारों को भी कोई परेशानी नहीं होगी, उल्टा इससे सरकार को सुविधा ही होगी और जल्द से जल्द सभी पत्रकारों और उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लग जाएगी। इससे भीड़ इकट्ठा होने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि पत्रकारों व उनके परिजनों का हित देखते हुए इस सुझाव को संज्ञान में लेते हुए उचित व्यवस्था करने का निर्देश देने का कष्ट करें।

*प्रकाशपुन्ज पाण्डेय, रायपुर, छत्तीसगढ़*
7987394898, 9111777044

 

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

Related Articles

Back to top button