Uncategorized

*करोनाकाल में सेवारथ वाहन के द्वारा समाज के लोग व शहर के युवा दे रहे हैं सहयोग*

*बेमेतरा:-* भीषण कोरो काल मे सेवारथ वाहन के द्वारा साहू समाज के लोग शहर के युवाओं को सहयोग दे रहे है। जिसमे वाहन के संचालनकर्ता साहू समाज से पुलिस जवान व जिला साहू चौपाल प्रभारी संदीप साहू ने बताया इस वाहन को समाज व जन सहयोग से चलाया जा रहा है, इस वाहन में निशुल्क भोजन, काढ़ा, हल्दी वाली दूध ,फल, व कोरोना से छुट्टी हुवे मरीजों को घर तक छोड़ने की सुविधा,इलाज कराने आए परिजनों को रहने की सुविधा, तत्काल स्पॉट में ऑक्सीमीटर की सुविधा, व्यवस्था की गई है ,या किसी को आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता हो तो,साथियों की मदद से तत्काल ब्लड अरेंज करवा दिया जाता है, यह सारी सेवाएं इस सेवारथ के माध्यम से आम जनों तक पहुंच रही है, आगे भी जनमानस के सहयोग से और बेहतर सुविधा के साथ इस वाहन को जनता की जैसी डिमांड रहेगी हालात को देखते हुए अंतिम समय तक चलाया जाएगा। वाहन को विशेष रुप से सहयोग देने वाले सहयोगी दूध, सब्जी, फल ,चावल, दाल ,तेल ,गुड, आटा अन्य बहुत सारी सामग्रियां ,जनमानस के द्वारा प्राप्त हो रहे है। आमजन स्वेच्छा से सहयोग कर रहे हैं ,खास बात यह है। जिन मरीजों तक ये सेवाएं पहुंच रही हैं, वे स्वयं स्वस्थ होकर सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button