छत्तीसगढ़

18 से 45 वर्ष आयु वर्ग वालों को विश्रामपुरी में 110 व केशकाल में  230 टीके लगे

के शशिधरण

केशकाल। केशकाल के अनुविभाग ब्लॉक बडेराजपुर के विश्रामपुरी मे 08 मई को 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 110 टीके लगे हैं उपरोक्त जानकारी आशुतोष शर्मा तहसीलदार विश्रामपुरी ने दी है। तहसीलदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 8 मई 2021 को कोरोना रोकथाम के लिए राज्य शासन एवं कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के दिशा निर्देश पर 18 से 45 वर्ष आयु के अंत्योदय, एपीएल तथा बीपीएल कार्डधारियों को कोरोना वैक्सिन की प्रथम डोज लगना प्रारंभ हो चुका है। जिसके तहत विश्रामपुरी ब्लॉक में 8 मई को एपीएल के 66, बीपीएल के 32 तथा अंत्योदय कार्डधारियों के कुल 12 लोगों के साथ कुल 110 लोगों को वैक्सीन का लाभ मिला।

केशकाल ब्लॉक के 3 ग्रामो में कोरोना वैक्सीन का विरोध के चलते स्टॉफ वापस आए- डॉ डी के बिसेन

केशकाल की जानकारी देते जिला कोविड अभियान के प्रभारी एवं बी एम ओ डॉ डी.के. बिसेन ने हमारे प्रतिनिधि द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि विकासखंड केशकाल अंतर्गत 03 ग्रामो के ग्राम मातेंगा, बटराली एवं नलाझर मे कोरोना वैक्सीन लगानेे मेडिकल स्टॉफ पहुंचने पर वैक्सीन का ग्रामीणों ने विरोध करने की जानकारी स्टॉफ सूत्रों से मिलने की जानकारी दी है डॉ डी के बिसेन ने आगे अपिल करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना रोकथाम के लिए केसकाल में पर्याप्त मात्रा में  वैक्सीन रोज पहुंचने की जानकारी के साथ अपील किया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के नाम से  आम जन किसी के बहकावे मे ना आए ग्रामीणजन बिना डर भय से मुक्त होकर अपने गांव व शहर के केंद्र में अपना पहचान पत्र या  राशन कार्ड  साथ  ले जाकर निडर होकर वैक्सीन केंद्र में पहुंचकर अधिक से अधिक लोग  कोरोना रोकथाम का वैक्सीन निशुल्क लगाने की जानकारी दी है। ज्ञात हो कि कोरोना रोकथाम के लिए केंद्र शासन से राज्य शासन को प्राप्त वैक्सीन प्रथम बार लगने के बाद किसी किसी व्यक्ति को 01-02  दिन हल्का बुखार महसूस होने की जानकारी ग्रामीण सूत्रों  से मिलते हैं।

       किंतु वैक्सीन लगने व लगाए गए लोगों को किसी भी प्रकार की घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि हल्का बुखार आने के बाद उन व्यक्तियों को धीरे-धीरे ठीक होने का वादा किया है डॉक्टर डीके बिसेन प्रभारी डॉक्टर केशकाल ने वैक्सीन के बारे में जानकारी में बताया कि दिनांक 08.05.2021  को 18 वर्ष आयु से 45 वर्ष की आयु के बीच कुल 230 लोगों को वैक्सीन का लाभ दिलाने की बात कही है जिसमें अंत्योदय कार्ड के 10 लोग बी पी एल के कुल 40 तथा ए पी एल के 180 लोगों के साथ कुल 230 लोगों को टीका लगने की जानकारी दी है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button