खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वास्थ्य विभाग टिकाकर्मियों का बीमा भी करवाये राज्य सरकार- अनिल सिंह, The health department should also insure the workers of the state – Anil Singh

भेदभाव छोड़ सभी वर्ग को लगे टीकाकारण – जिला भाजपा अध्यक्ष

कवर्धा /  छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना बीमारियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए 18+ वर्ग के सभी व्यक्ति के लिए वैक्सीन भेजा गया है। लेकिन राज्य सरकार वर्गीकरण भेदभाव में लगे हुए हैं जिससे लोगो की जान खतरे बना हुआ है।इसी कारण जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे covid-19 कठिन परिस्थितियों को देखते हुए टीकाकरण वर्गीकरण भेदभाव के संबंध में और ही राजनीति दुखद है भाजपा ने कुछ सुझाव देते हुए मुख्यमंत्री से उम्मीद करती है इस मांग पर जल्द विचार करें

  1. माननीय उच्च न्यायालय के संबंधित आदेश की adarsh चैनल के अनुपालन के ऐसी नीति बनाई जाए जिसमें कोई भेदभाव ना हो जिसमें सर्व समाज का हित हो ।
  2. अंत्योदय बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लिए अलग-अलग कस्बों में केंद्र का निर्माण किया जाना है नियत ही आधारित निर्णय है हर केंद्र पर सभी श्रेणी की बुथ होनी चाहिए।
  3. भारतीय टीके के खिलाफ प्रदेश में राजनीतिक कारणों से लगातार दुष्प्रचार किए गए इस कारण गांव कस्बों में मारवाड़ी भजन इस कारण गांव मे टीका लगाने गए कर्मियों पर हमले की खबरें लगातार आ रहे हैं ऐसे कर्मियों की सुरक्षा हो टीका कर्मियों का पर्याप्त बीमा भी हो साथ ही जनमानस में फैलाई गई भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करें और जन जागरण अभियान चलाया जाए।
  4. टिके के वर्तमान कमी का एक कारण समय से आडर नही दे पाना भी । हमारे पड़ोसी में राज्य ने अनुमति मिलते ही 8 करोड़ टीका के लिए आदेश कर दिया है जबकि हम अंतिम दिन तक पत्र लिखते रहे अतः आग्रह है कि अनावश्यक पत्राचार ना कर त्वरित निर्णय ले।
  5. प्रदेश में करीब इसे 2.25 लाख टीके बर्बाद हुए हैं इसे रोकने केरल मॉडल से प्रेरणा ले वहां उन्होंने वेस्टेज फैक्टर के मद्देनजर दिए जाने वाले खुराक का बेहतरीन उपयोग कर केंद्र द्वारा मिले कुछ डोज का 102% टीकाकरण कर लिया है इससे सीखना चाहिए
  6. छत्तीसगढ़ में टेस्टिंग कम होते जाना चिंताजनक हैPTPCRएन्टीजन और टू नाट सभी पयाप्त संख्या में उपलब्ध हो ।जाँच की कमी के कारण भी प्रदेश में मृत्यु दर बढ़ना चिंता जनक हैं।
  7. हर पंचायत में आक्सिमिटर , थर्मामीटर और दवा कीट आदि शीघ्र उपलब्ध कराए जाए।
  8. पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए इनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण हो।
  9. नियमों को दत्ता बताकर टीके लगवाने की अनेक खबरें चिंताजनक है इस पर सख्ती से लगाम लगाया जाना चाहिए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित होना चाहिए यह सभी मांगों को जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ उपस्थित जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने मांग की है

Related Articles

Back to top button