सरकार से सवाल ऑनलाइन शराब बिक्री या वैक्सीनेशन : नीतु कोठारी
छत्तीसगढ़ बेमेतरा- भाजपा पार्षद नीतु कोठारी ने छतीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ऑनलाइन शराब बिक्री पर सरकार की मानसकिता आम जनता के सामने
उजागर हों गई अगर आप इस विपदा की घड़ी माहमारी के इस समय मे वैक्सीनशन को ऑनलाइल कर आमजनता को सुविधाएं मिलती ना कि लोगो को अपनी जान बचाने के लिए भीड़ भाड़ा में लाने को विवश कर दिया है।
अगर आप चाहते तो लोगो को और भी सुविधाओं के साथ वैक्सीनशन
की जरूरत थी ना घर घर मे शराब पहुँचा रही है। जनता आप की कार्य प्रणाली को भली भांति समझ गई है
आप चाहते तो वैक्सीनशन को ऑनलाइन कर घर घर पहुँचा सकते ना कि शराब को नहीं तो कम से कम वैक्सीनशन के लाइन की आश्यकता तो नही पड़ती । नगरपालिका बेमेतरा में 21 वार्ड में केवल एक ही वैक्सीनशन सेंटर बनाया है और पूरे जिले में और उसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत कम सेंटर बनाए गए है। सरकार केवल आम जनता की भावनाओं के साथ केवल खेल रही है।