छत्तीसगढ़
माहेश्वरी समाज बेमेतरा में शतप्रतिशत वैक्सीनशन (टीकाकरण)

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-माहेश्वरी समाज शत प्रतिशत वैक्सीनशन का लक्ष्य पूर्ण किया है इसमें विशेष रूप से युवा लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जो कि एक स्वस्थ समाज के लिए जरूरी है । माहेश्वरी समाज बेमेतरा के वरिष्ठ जन का भी लगभग दूसरा डोज भी लग चुका है बाकी जो बचे है अपने टीकाकरण का समय के अनुसार लगा रहे है और कुछ समाज बन्धु जो कोरोना से अभी ठीक हुए वो ही बचे वो समय आने पर लगने के लिए प्रतिबद्ध है
माहेश्वरी समाज बेमेतरा के अध्यक्ष देवरतन तापड़िया ने समाज के सभी जन को धन्यवाद दिया इसमे विशेष रूप से सहयोग के लिए नीतु कोठारी को धन्यवाद दिया।
विशेष रूप से वैक्सीनशन को लगाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए अमित माहेश्वरी ,चन्द्रप्रकाश मूंदड़ा ,अरुण राठी ,अशोक राठी ,रमन काबरा,टीकम मूंदड़ा,महेश भूतड़ा एवं अन्य जन शामिल थे ।