अकलतराअमोरा के कोरोना वालंटियर्स कर रहे जागरूक और टीकाकरण के लिए प्रेरित Corona volunteers of AkaltaraAmora are aware and motivated to vaccinate
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210509-WA0060.jpg)
अकलतराअमोरा के कोरोना वालंटियर्स कर रहे जागरूक और टीकाकरण के लिए प्रेरित
सबका संदेश अजय शर्मा जिला ब्यूरो व संभाग प्रमुख
**अमोरा – कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए शासकीय उ मा विद्यालय अमोरा अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना और स्काउट गाइड्स कोरोना वालेंटियर्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संस्था प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा के मार्गदर्शन और कार्यक्रम समन्वयक रासेयो अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर , कार्यक्रम समन्वयक शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ डॉ.मनोज सिन्हा , डॉ सुशील एक्का के निर्देशन में प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के साथ जनता तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि यदि मास्क नहीं पहनोगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करोगे, तो कोरोना हो सकता है। जन-जागरण अभियान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सावधानियों का संदेश देना, वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित करना और दीवार लेखन के माध्यम से भी जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि हमारे कोरोना वारियर्स ऊर्जा श्रीवास , संजना यादव , अमर करकेल , हिमांशु बृहस्पति यादव , रूपा पटेल , सरिता पटेल , अनिल यादव , पल्लवी भानू , चलसी , संध्या पोर्ते , तमन्ना , राजेश्वर , इत्यादि द्वारा मानव रूपी ईश्वर, गरीबों, असहाय व्यक्ति, मानसिक दिव्यांग और जरूरतमंद परिवारों की मदद के साथ ‘मैं भी कोरोना वॉलेंटियर’ अभियान में दीवार लेखन, रोको-टोको अभियान, पोस्टर , स्लोगन , जन-जागरूकता अभियान, मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि वॉलेंटियर्स द्वारा समझाईश दी जा रही है कि कोरोना वायरस का खतरा फिर बढ़ गया है, इसलिए जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जाना जरूरी हैं। बेवजह घर से न निकले, जरूरतों को सीमित करें और अपने आस-पास भीड़ वाली गतिविधियाँ न होने दें। यदि ऐसा होता है तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें। आज मातृ दिवस के अवसर पर भी वर्चवल माध्यम से कोरोना जन जागरूकता का कार्य स्वयंसेवकों के द्वारा किया जा रहा है जब से प्रदेश में लोकडाउन लगा है इन स्वयंसेवको के द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है कि सत प्रतिशत टीकाकरण , कोरोना जन चेतना , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन , मास्क , सेनिटाइजर का प्रयोग सभी करें इसके लिए लगातार कार्य कर रहे हैं ।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP