बोड़ला एसडीएम सोनी की लापरवाही के कारण कोरबा एक बार फिर कोरोना कि संकट में, स्वास्थ्य विभाग की ऐसी लापरवाही -गलत नम्बर देकर मोबाइल बन्द भी रखते है. पढ़िए पूरी खबर

सबका संदेश /भारत/छत्तीसगढ़/कबीरधाम//
इस भीषण महामारी के दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारी की घोर लापरवाही सामने आ रही है भोपाल से कोरबा जा रहे 7 लोगों को कबीरधाम के चिल्फी बॉर्डर के पास क्वॉरेंटाइन कर रखा गया था ।उनमें से दो पुरुषों को बिना किसी जांच और सैंपल के कोरबा भेज दिया गया। भोपाल से कोरबा आ रहे 7 लोगों में 5 लड़कियां और दो पुरुष शामिल है। वही पांच लड़कियों को अभी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है ।और 14 दिन पूरे होने के बाद इन लड़कियों का कोरोना टेस्ट हेतु भेजे जाने की जानकारी मिली है,जो कहि न कही सिस्टम की कमजोरी दर्शाता है और दो लड़कों को बिना सैंपल लिए घर भेज देना स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही व किसी प्रकार की मिलीभगत या कानून को ताक में रखकर किया गया कार्य लगता है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 7 लोग नौकरी की तलाश में भोपाल गए हुए थे वही लॉक डॉउन के दौरान घर वापसी की के बीच चिल्फी बॉर्डर में उन्हें रोक कर क्वॉरेंटाइन किया गया। लिहाजा इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कोरबा जिले के कटघोरा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त निर्देश देते हुए कटघोरा के आसपास के क्षेत्र को कड़ाई से नाकेबंदी किया था।
वही कवर्धा में बोड़ला ब्लॉक के एसडीएम विनय सोनी और स्वास्थ्य अधिकारी पीएल कुर्रे के गैर जिम्मेदाराना रवैया की वजह से कोरबा निवासी फिर से संकट में आ सकते हैं।
आपको बता दें इस विषय में जब हमारी टीम एसडीएम विनय सोनी से बात करने का प्रयास कई बार किया गया अधिकतर उनका मोबाइल बन्द बताता है या जानबूझकर कर बन्द नम्बर दिया जाता है
स्वास्थ्य अधिकारी पीएल कुर्रे ज्यादातर प्रशासनिक चहल पहल और करोना काल में व्यस्तता को बताते हुए मुंह जुबानी व्यस्तता का गीत गाते हैं। बात जब धरातल की हो तो वे अपने कर्म भूमि से नदारद नजर आए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100