थाना नंदिनी पर लगा अवैध वसूली का आरोप, सरपंच पति ने लगाए गंभीर आरोप
भिलाई / अहिवारा / नंदनी थाना पुलिस के द्वारा धमकाकर उगाही किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । ग्राम पंचायत सरपंच पति नरेश कुर्रे ने नंदनी थाने में पदस्थ एस आई व एक आरक्षक पर थाना में पड़े जप्ती शराब और गांजा का मामला बनाकर जेल भेज देने की धमकी देकर अवैध वसूली किये जाने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत नरेश कुर्रे में दुर्ग पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक से की है ।
सरपंच पति नरेश कुर्रे में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 6 मई की है तक़रीबन रात के 8 बजे अहिवारा के ग्राम डूमर से लगे शिकारीडेरा स्थित संचालित शराब दूकान से शराब 4 पौवा संतरा अपने पीने के लिए लेकर जा रहा था ।
इसी बीच एक पेट्रोलिंग गाड़ी जिसमे एसआई अर्जुन पटेल आरक्षक रोहित यादव व एक अन्य आरक्षक मौजूद थे वो दुमर में खड़े थे । तब जनप्रतिनिधि होने के नाते नरेश कुर्रे ने पास आकर गाव में खड़े होने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास आया हु तुम शराब बेचते हो आरोप लगाया पर वही नरेश कुर्रे द्वारा सरपंच पति होने की बात बताई एव यह सब गलत काम 2 साल पूर्व ही छोड़ देने की बात कहते हुए अपने पास रखे हुए 4 पौव्वा अपने पीने के लिए रखे होने की जानकारी स्वयं ही दी । परंतु उन लोगो ने उसका मोबाइल लेकर बंद कर दिया और जबरदस्ती नरेश कुर्रे को थाने लेकर गए व 50000 रुपये की मांग करते हुए गांजा और दारू की तस्करी का झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे । नरेश कुर्रे सरपंच पति होने की वजह से बदनामी के डर से उन्हें जैसे तैसे 30000 रुपये मंगवाकर दिए, तब उसे थाने से छोड़ दिया गया, परंतु घटना के दुसरे दिन सुबह समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें अपने ऊपर कार्यवाही होने की जानकारी हुई ।
पैसे देने के बावजूद उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने से नाराज नरेश कुर्रे ने अपनी शिकायत दुर्ग पुलिस अधीक्षक एवं डीजीपी से कर अपना पैसा वापस दिलाने एवं दोषियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाईं है ।
अब देखना यह है कि इस वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में जहा दुर्ग पुलिस दम खम के साथ अपनी ड्यूटी करने में व्यस्त है और ऐसे में कुछ पुलिस के जवान के द्वारा अभी भी लोगो को डर और भय दिखाकर अवैध वसूली कर अपनी जेब भरने वाले और दुर्ग पुलिस का नाम ख़राब करने पर दुर्ग पुलिस के अधिकारी किस तरह से लगाम लगाते है !