विधायक देवेन्द यादव ने किया संाई मंदिर में शेड निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन
भिलाई। भिलाई विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव और एमआईसी मेंबर नीरज पाल ने सेक्टर 5 के सडक 40 में स्थित सांई मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज सुबह किया। विधायक देवेन्द्र यादव, नीरज पाल और समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम सांई बाबा को पुष्पमाला अर्पित कर नारियल फोडने के बाद सब्बल चलाकर इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि दस हजार वर्गफीट में फैले इस मंदिर प्रांगण में पूजा के साथ साथ विद्यालय में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करना नेक कार्य है, बच्चों और श्रद्धालु की सुविधा और मांग को देखते हुए शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज मेरे द्वारा किया गया। ये मेरे निवास स्थान से सबसे नजदीक है।
इस दौरान सांई बाबा आरती सत्संग समिति के सचिव संतोष काले ने बताया कि सांई मंदिर कैम्पस में श्री सांई विद्यालय के नाम से नि:शुल्क रूप से कमजोर आय वर्ग के बच्चों को नर्सरी से लेकर केजी 2 तक शिक्षा दी जाती है। तीन शिक्षक अपनी यहां सेवाएं दे रहे है, आस पास के बच्चे यहां अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस विद्यालय से अब तक 670 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा चुकी है, अभी भी इस स्कूल में प्रवेश प्रारंभ है, 60-70 बच्चे इस वर्ष भी विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत है। गर्मी, बरसात और धूप से बचने के लिए बच्चों हेतु छाया अधिक आवश्यकता है। यहां खुला प्रांगण होने के कारण बच्चों को खेलने में काफी असुविधा होती थी। इसके साथ ही मंदिर में आरती का समय दोपहर साढे 12 बजे और शाम साढे 6 बजे है, उनको भी यहां शेड नही होने के कारण काफी दिक्कत होती थी। अब यहां शेड निर्माण का भूमिपूजन हो जाने से इन सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। े
इस अवसर पर सांई बाबा आरती सत्संग समिति के अध्यक्ष रवि कुमार बिसारे, उपाध्यक्ष एस पी जोशी, प्रभाकर वानखेड़े, प्रकाश वैद्य, निगम के जोन आयुक्त एस पी साहू, संजय अग्रवाल, श्वेता माहेश्वर, प्रिया खैरवार सहित आस पास के लोग बडी संख्या में मौजूद थे।