छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बीएसपी ने कोर्ट के आदेश पर खाली करवाया मकान से अवैध कब्जा
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की इन्फोर्समेंट टीम ने मंगलवार को सेक्टर 7 के एक अवैध कब्जाधारी का मकान कोर्ट के आदेश पर खाली करवाया। बताया जाता है कि इस मकान में पिछले कई वर्षाे से कब्जा था और इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन था। अब उसका फैसला अब जाकर बीएसपी के पक्ष में हुआ। इस आधार पर भिलाई इस्पात संयंत्र की तोडफ़ोड़ विभाग बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अपने 25 लोगों को लेकर इस मकान को खाली करवाने पहुंची थी। इन्फोर्समेंट की टीम ने पिछले 4 साल से कब्जा करके बीएसपी आवास में रह रहे परिवार को वहां से हटा दिया।