गौ वंश पर बढ़ता अत्याचार मौन क्यो बघेल सरकार : – नितेश सोनी

बेमेतरा, बेरला :- कोरोना वायरस रोकथाम के लिए पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में तालाबंदी का फरमान जारी हुआ है और पालन भी हो रही छत्तीसगढ़ के हर जिला,शहर, गांव हर स्थानों पर इस लॉकडाऊन पर सन्नाटा छाया है साथ ही आवश्यक सामग्री को छोड़कर प्रत्येक दुकानो पर ताले लगी हुई है प्रत्येक स्थानों पर पुलिस लगी हुई है परंतु छत्तीसगढ़ में ही क्यो गौ तस्करी धड़ल्ले से चल रही है बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने गौ वंश पर हो रही अत्याचार को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ जो कि कांग्रेस की सरकार है इस प्रदेश में प्रसासन के नाक के निचे से लॉकडाऊन के समय मे भी गौ वँशो की तस्करी धड़ल्ले से किया जा रहा है इसके हम गौ सेवको द्वारा कई बार गौ वंश से भरी ट्रक पकड़ कर छत्तीसगढ़ शासन को सबूत भी दिए परंतु अब तक मुख्यमंत्री जी मौन क्यो आखिर गौ माता की रक्षा हेतु बघेल सरकार कब कोई ठोस कदम उठाएंगे आखिर कब तक गौ वँशो पर अत्याचार होती रहेगी आखिर कब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश से अब भारी संख्या में गौ तस्करी होने लगी है व छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलों से भी गौ तस्करी को लेजाया जा रहा है कुछ महीनों पूर्व थानखम्हरिया थाना से गौ वंश से भरी ट्रक पकड़ी गई थी अगस्त 2020 में भी हमने बहुत से ट्रकों को पकड़कर पुलिस के हाथों शोपे थे ओर अब लॉकडाऊन के कारण इन तस्करो की हिम्मत और भी बढ़ गई है छत्तीसगढ़ से धड़ल्ले से गौ वंश में अत्याचार कर रहे है