अरुण सिंह सिसोदिया के संयोजन में जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित कोविड आइसोलेशन सेंटर से 34 लोग ठीक होकर है अपने घरों को पहुंचे
गृह मंत्री तामृध्वज साहू जी के निर्देश पर जितेंद्र साहू जी प्रदेश महामंत्री, और अरुण सिंह सिसोदिया प्रदेश महासचिव , व जोहार ट्रस्ट के संचालक आशीष अग्रवाल एवम अतुल साहू की उपस्थिति में लिया समीक्षा बैठक विषम परिस्थितियों में भी जोहार ट्रस्ट समर्पण व सेवा कार्यो को देख कर स्वतः की लोग मदद को आ रहे सामने इसी कड़ी में आज चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के डायरेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा 4 कूलर डोनेट किया गया साथ ही 11000,11000 वार्षिक सदस्यता जमा कर दिनेश मित्तल जी, प्रदीप श्रीवास्तवा जी और विनोद जी ने सदा सहयोग करने हेतु संकल्प जाहिर किया जोहार चेरिटेबल ट्रस्ट ने आज एक पत्रकार साथी को उनके पिता के इलाज हेतु 15000 की सहयोग राशि मंत्री तामृध्वज साहू जी के निर्देश पर संयोजक जितेंद्र साहू जी अरुण सिंह सिसोदिया जी द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर अतुल साहू जी आशीष अग्रवाल जी राजीव यादव जी उपस्थित रहे बैठक के अंत मे जिला प्रशाशन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन को खाकर गुवत्ता पौष्टिकता जांचा गया और संतुष्टि जाहिर किया साथ ही जिला प्रशाशन,स्वास्थ विभाग और भिलाई नगर निगम के सभी सफाई कर्मी व जोन आयुक्त के सहयोग का आभार भी व्यक्त किया। आज की बैठक में मुख्य रूप से डॉ. मनीष यादव , डॉ. प्राची वानखेड़े, के साथ नर्सिंग स्टाफ के सभी साथी व जोहार चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य *राजीव यादव ,राजू पाल जी, सरजिस घोष जी, सुमित सिंग जी , अल्बर्ट स्मिथ जी, सत्यप्रकाश जी, ख्वाजा अहमद जी, मोंटू तिवारी जी व श्री चतुर्भुज फाउंडेशन की तरफ से रफीक अंसारी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।