सेवादल परिवार के द्वारा डॉ एन. सुब्बाराव हार्डीकर जी की 132वी जयंती मनाया गया, सोशल डिस्टेंस का रखा विशेष ध्यान सेवादल परिवार के द्वारा डॉ। एन। सुब्बाराव हृदयडीकर जी की 132 वी जयंती मनाई गई, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया

.
*सेवादल परिवार के द्वारा डॉ एन. सुब्बाराव हार्डीकर जी की 132वी जयंती मनाया गया, सोशल डिस्टेंस का रखा विशेष ध्यान*
*भिलाई-3 (7 मई):-* अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष आदरणीय लालजी देसाई के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार मंशानुरूप छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष श्रीमान मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्रीमान अरुण ताम्रकार के निर्देशानुसार कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष श्री पी. लक्ष्मी नरसिम्हा जी की नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. नारायणराव सुब्बाराव हार्डीकर जी के 132वी जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सेवादल परिवार के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री राजेश प्रसाद गुप्ता जी द्वारा डॉक्टर सुब्बाराव हार्डीकर जी की छायाप्रति पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एवं उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको संबोधित करते हुए उनको याद किया। डॉक्टर हार्डीकर जी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किए। इस कार्यक्रम का संचालन शीतल यादव महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नरसिम्हा जी द्वारा दिया गया ,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज गुप्ता प्रदेश महासचिव प्रदेश कांग्रेस सेवादल ,लक्ष्मी नरसिम्हा कांग्रेस सेवा दल दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष एवं जिला सचिव दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी , शीतल यादव जिला सचिव भिलाई कांग्रेस कमेटी l बलाराजु रेड्डी जिला संचार समन्वयक, अनिल सिंह विष्णु बंजारे जिला महासचिव दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवादल ,राजेश जंगम , सरिता जंगम महिला ब्लॉक अध्यक्ष भिलाई 3 चरोदा कांग्रेस सेवादल एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे