खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छूट प्राप्त दुकानों में भीड़ न लगे निगम की मोबाइल टीम लगातार कर रही है मॉनिटरिंग, The mobile team of the corporation is continuously monitoring the congested shops.

नियमों की अवहेलना करने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ ही दी जा रही है चेतावनी
भिलाई / लॉकडाउन में आंशिक छूट दिए जाने के बाद दुकानों पर भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए निगम की मोबाइल टीम भिलाई शहर के क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रही है। निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने मोबाइल टीम का गठन किया गया है! यह टीम गली मोहल्लों में घूम-घूम कर फल सब्जी बेचने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। छुट प्राप्त दुकानदारों को निर्धारित समय तक ही व्यवसाय करने तथा भीड़ न लगाने की समझाईश दी जा रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि हम सभी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करे, इसके लिए निगम प्रशासन हर संभव प्रयासरत है और दो पालियों में निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रही है। गलियों के भीतर भीड़ पाए जाने पर उन्हें घर पर सुरक्षित रहने तथा आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने को लेकर अपील भी कर रहे है, और जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे है, उनसे अर्थदंड वसूल रहे है। कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का अवहेलना करने वालों पर भिलाई निगम प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है! आज टीम सुबह आकाशगंगा सब्जीमंडी, पॉवर हाउस फल एवं सब्जी मंडी, मछली मार्केट, मटन मार्केट, जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड, गोल मार्केट, ओम शांति ओम चौक, जुनवानी चौक, मॉडल टाउन एवं स्मृति नगर में पुलिस बल के साथ निरीक्षण किए और नियमों की अवहेलना करने वाले 5 लोगों से 850 रूपये अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही किए, इसके साथ ही निगम की टीम ने व्यवसाय करने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराने के लिए कहा। ठेले में घूम-घूम कर फल, सब्जी बेचने वालों को निर्धारित समय तक व्यवसाय करने तथा भीड़ नहीं लगाने की समझाईश दी जा रही है। टीम को मॉडल टाउन के पास बाजार में भीड़ की शिकायत मिलने पर वहां पहुंची भीड़ लगाकर सब्जी बेचने वालों के तराजू को जप्त किया गया और इनसे जुर्माना वसूलकर दोबारा ऐसा न करने की समझाइश के साथ तराजू को लौटाया गया। इसके अलावा शासन द्वारा गली मोहल्लों के छूट प्राप्त दुकानों पर भीड़ न लगे इसका भी निरीक्षण करते हुए बिना मास्क के लेन देन नहीं करने की समझाइश दे रहे है। लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन के लिए निकली मोबाइल टीम ने विभिन्न स्थानों पर लोगों से जुर्माना वसूला इसमें अरविंद साव से 100 रूपए, सुभाष से 200 रूपए, संतोष से 200 रूपए, प्रवीण से 200 रूपए, रवि साहू से 150 रूपए सहित 05 लोगों से 850 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई। आज की संयुक्त कार्रवाई में सुपेला पुलिस बल के दीवान, दिनेश सिंह, आशीष तोमर, नियाज खान, महेंद्र सिंह, संतोष शर्मा, तिलोक भाटी, सुरेंद्र पटेल एवं भिलाई निगम से मोबाइल टीम के दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा एवं शरद दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button