विधायक और महापौर ने पारख परिवार की ओर से महावीर सुविधा केन्द्र को सौंपी एम्बूलेंस की चाबी, MLA and Mayor handed over key of ambulance on behalf of Parikh family to Mahavir Facilitation Center

दुर्ग / ओसवाल पंचायत दुर्ग के वरिष्ठ सदस्य एवं समस्त दुर्ग के संरक्षक धीरु देवी जसराज पारख परिवार ने जैन समाज के वरिष्ठ सदस्यों की विशेष उपस्थिति में शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति में आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब आप दुर्ग में श्रमण संघ के प्रवर्तक रतन मुनि जी महाराज के आशीर्वाद से एंबुलेंस की चाबी महावीर सुविधा केंद्र के सदस्यों को सोपी । सेवा के इस कार्य में प्रेरित होकर प्रकाश ज्वेलर्स परिवार के सुरेश ?श्रीश्रीमाल ने जितने ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता अनुरूप प्रदान की जाएगी
नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने शव रखने हेतु डीप फ्रीजर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन जैन, दिलीप सांखला, सुगन चंद कस्तूरचंद बडज़ातिया निर्मल पारख कृष्ण कांत परिवार के सहयोग से इस दुर्ग अंचल में यह सेवा प्रारंभ की जा रही है शव फ्रीजर ,ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन मशीन ,व्हीलचेयर, सेक्शन मशीन ,के साथ यह सुविधा पारख भवन शनिचरी बाजार दुर्ग से यह सेवा संचालित होगी जिस का संचालन महावीर सुविधा केंद्र के सदस्य संचालित करेंगें। एक सादे समारोह में विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल ने एंबुलेंस की चाबी पारख परिवार की विशेष उपस्थिति में महावीर सुविधा केंद्र के सदस्यों को सौंपी। इस समारोह में श्रमण संघ परिवार ने दानवीर परिवारों का अभिनंदन किया महावीर सुविधा केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी ऋषभ देश लहरा ,पीयूष पारख, प्रकाश गोलछा ,महेंद्र दुग्गड, प्रकाश सांखला, सुमित बोथरा, रितेश बुरड़, अजय जैन, संतोष भिडगिचिया, कमलेश बैघ टीकम छाजेड़, मुकेश आढतिया, गौतम कोठारी, प्रवीण भूतड़ा उपस्थित थे।