छत्तीसगढ़

आदान सामग्री वितरण एवं कीट व्याधि नियंत्रण हेतु कक्ष स्थापितआदान सामग्री वितरण एवं कीट व्याधि नियंत्रण हेतु कक्ष स्थापित For material distribution and pest treatmentSet up room

आदान सामग्री वितरण एवं कीट व्याधि नियंत्रण हेतु
कक्ष स्थापित

कांकेर – विभिन्न कृषि आदान सामग्री जैसे- बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि, कल्चर, कृषि यंत्र आदि के भण्डारण, वितरण, गुण नियंत्रण एवं कीट व्याधि नियंत्रण व्यवस्था के लिए कृषि विभाग के उप संचालक कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्षा स्थापित किया गया है, जिसका

 

 

दूरभाष नंबर 07868-241661 तथा एफ.आई.ए.सी (आत्मा) का दूरभाष नंबर 07868-241160 है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी सहायक संचालक जितेन्द्र कोमरा को बनाया गया है, उनका मोबाईल नंबर 98261-30146 है। सहायक प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एल.के. नाग को मोबाईल नंबर 94242-90678 है। नियंत्रण कक्ष के सहायक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हरिश नेताम का मोबाईल नंबर 80855-37140 और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आर.सी. देवांगन का मोबाईल नंबर 99265-88854 है।

Related Articles

Back to top button