वैक्सीनेशन व निजि चिकित्सालयो मे मुफ्त ईलाज मे शिक्षको को प्राथमिकता दे भूपेश सरकार …अनुभव Bhupesh Sarkar should give priority to teachers in free treatment in vaccination and private hospitals … Experience

वैक्सीनेशन व निजि चिकित्सालयो मे मुफ्त ईलाज मे शिक्षको को प्राथमिकता दे भूपेश सरकार …अनुभव
सबका संदेश कान्हा तिवारी —
जांजगीर -नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने प्रदेश स्तर मे शिक्षको को फ्रंटलाइन कोरोना वारीयर्स का दर्जा देते हुए प्राथमिकता के क्रम मे कोवैक्सीनेशन कराने की मांग प्रदेश के भूपेश सरकार व स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव से की है श्री तिवारी ने इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की हमारे शिक्षक वर्तमान समय मे चेक पोस्ट से लेकर क्वारम्टाइन क्षेत्रो मे दृढता से डटे हुए है इसके बावजूद ना ही उनको वैक्सीनेशन के लिए नामित किया जा रहा है और ना ही निजि चिकित्सालयो मे प्राथमिकता से बेड व आक्सीजन मिल पा रहा इसके कारण हमारे जिले के सैकडो शिक्षक शिक्षिकाएँ अकारण काल की गाल मे समा रहे है ईमानदारी से कार्य करने वाले शिक्षको को प्राथमिकता क्रम मे वैक्सीनेशन लगवाना सरकार का कर्मचारी हित मे पहला महत्वपूर्ण कदम होना चाहिए साथ ही निजि चिकित्सालयो मे भर्ती हमारे एैसे कर्मचारी जो अपने कर्तव्य निर्वहनवके दौरान कोविड से संक्रमित हो रहे है उनको प्राथमिकता से निजि चिकित्सालयो मे तत्काल आवश्यक बिस्तर व आक्सीजन मिलने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत ने इस संबंध मे मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन संगठन को दिया है