छत्तीसगढ़

कोविड-19 से संक्रमित माता-पिताके बच्चों को मिलेगा पुनर्वास की सुविधा Children of parents infected with Kovid-19 will get rehabilitation facility

कोविड-19 से संक्रमित माता-पिताके बच्चों को मिलेगा पुनर्वास की सुविधा

 

 

कांकेर – कोरोना संक्रमण के कारण हुए अनाथबच्चों के पुनर्वास के लिए जिले में प्रभावी व्यवस्था की गई है। महिला एवं बालविकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टण्डन क्रांति ने बताया किकोविड-19 महामारी से जिले के ऐसे बच्चें जिनके माता पिता कोरोना संक्रमण केकारण पालन पोषण करने में असमर्थ हैं, उन्हे इस अवधि में बाल देखरेखसंस्था में आश्रय दिया जाकर संरक्षण प्रदान किया जाएगा। इस हेतु पंजीकृत संस्था कोचिन्हांकित किया गया है, साथ ही किशोर न्याय अधिनियम की धारा 51 के अधीनउचित सुविधा तंत्र के तहत कार्यवाही जावेगी। ऐसे बालकों को जिनके माता-पिताकोविड-19 से प्रभावित हैं और जिन्हें देखरेख संरक्षण की आवश्यकता है, उन्हेंबालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अल्प अवधि या समिति के निर्देशानुसारकार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी केमोबााईल नंबर 98937-28332 तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मोबाईल नंबर 95755-14000एवं चाईल्ड लाईन का नंबर 1098 और समन्वयक चाईल्ड लाईन 81036-13143, बालककल्याण समिति का नंबर 76469-65493 तथा गैर संस्थागत अधिकारी 94242-90045,93540-67668, 91745-22486 और 97543-17200 में संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button