Uncategorized
केशकाल: युवा कांग्रेस ने जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण कर पेश की मानवता की मिसाल
केशकाल। वर्तमान समय मे प्रदेश सहित कोंडागांव जिले में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लॉकडाउन जारी है। इस समय मे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को रोजगार को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशन पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अमीन पारेख के नेतृत्व में केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत सुरडोंगर व बजारपारा में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया। इस विषय पर अमीन पारेख ने बताया कांग्रेस व युवा कांग्रेस की टीम के द्वारा पूरे प्रदेश में ही जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हुए है। इसी क्रम में सुरडोंगर व बजारपारा के जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री चावल, दाल, तेल, सोयाबीन बड़ी, आलू व मसालों का वितरण करन के साथ ही उन्हें कोरोना से बचने जागरूक किया।