छत्तीसगढ़

कोविड अस्पताल के आक्सीजन भण्डार गृह में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी Duty of Officer Employee in the Oxygen Warehouse of Kovid Hospital

कोविड अस्पताल के आक्सीजन भण्डार गृह में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी

कांकेर – जिले के भी ब्लॉकां में स्थापित कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डेडीकेटेड कोविड अस्पताल अलबेलापारा और न्यू डेडीकेटड कोविड अस्पताल ईमलीपारा कांकेर में ऑक्सीजन भण्डार गृह स्थापित किया गया है। उक्त ऑक्सीजन भण्डार गृह में ऑक्सीजन सिलेण्डरों के भण्डारण, रिक्त एवं भरे हुए सिलेण्डरों की जानकारी तथा अन्य समुचित प्रबंधन के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
ऑक्सीजन भण्डार गृह डेडीकेटेड कोविड अस्पताल अलबेलापारा में प्रातः 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक हिमालय सेठिया और दोपहर 02 बजे से रात्रि 09 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोडार में पदस्थ फार्मासिस्ट अरूण शांडिल्य की ड््यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार न्यू डेडीकेटेड कोविड अस्पताल ईमलीपारा कांकेर में प्रातः 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन आशीष सिंह राजपूत तथा दोपहर 02 बजे से रात्रि 09 बजे तक खाद्य शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन हरिशंकर नेताम की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी-कर्मचारी ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर के मार्गदर्शन में सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Related Articles

Back to top button