छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग: रेत माफिया ने पत्रकार का सिर फोड़ा, खबर लिखने पर हमला Breaking: Sand mafia beheads journalist, attack on writing news

ब्रेकिंग: रेत माफिया ने पत्रकार का सिर फोड़ा, खबर लिखने पर हमला
सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर चांपा: मालखरौदा इलाके में रेत माफिया का आतंक, स्थानीय पत्रकार की पिटाई कर सिर फोड़ा….थाने पहुंचा मामला…आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…अवैध खनन पर खबर लिखने पर किया हमला…पूर्व में भी पत्रकार को धमकाया था….दो ट्रैक्टर में सवार होकर आए थे हमलावर….ग्राम पंचायत भडोरा का मामला।