आंध्र के म्यूटेंट से छत्तीसगढ़ को खतरा. बस्तर की सीमाएं की गई शील Chhattisgarh is threatened by Andhra mutants. Bastar limits modesty

आंध्र के म्यूटेंट से छत्तीसगढ़ को खतरा. बस्तर की सीमाएं की गई शील….
सबका सँदेश कान्हा तिवारी–
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी प्रान्त आंध्रप्रदेश में कोरोना का नया वेरियंट मिलने से प्रदेश के उन इलाकों में चिंता बढ़ गयी है जिन प्रान्तों की सीमाओं से सटे हुए है..प्रदेश सरकार के द्वारा बस्तर संभाग के सभी जिलों में सीमाओं पर कड़ी नाकेबंदी करने के साथ ही जो लोग प्रदेश के बाहर से आ रहे है उनकी कोरोना जांच करवाई जा रही है उसके बाद ही बस्तर में प्रवेश दिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी प्रान्त आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे सुकमा जिले की सीमाओं पर पहरा बिठा दिया गया है…जिले की सभी सीमाएं जहाँ से लोग आंध्र प्रदेश के रास्ते बस्तर में प्रवेश करते है उन सीमाओं पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है.. दो दिन पहले कुछ मजदूरों के बिना टेस्ट कराए जाने पर सुकमा कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए एक सचिव को भी निलंबित कर दिया है.. और किसी तरह की लापरवाही सीमाओं पर न हो इसके लिए खुद अन्तरज्जिय सीमाओं पर मोर्चा संभाल लिया है.. सीमाओं पर बने स्वास्थ कैम्पों में पहले आने वाले लोगो का टेस्ट कराया जा रहा हस उसके बाद ही बस्तर में प्रवेश दिया जा रहा है..
दरअसल दो दिन पहले जब राज्यसरकार के द्वारा लॉक डाउन बढ़ाये जाने को लेकर कवायद की जा रही थी उसी समय राज्य सरकार ने बस्तर संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि आंध्रप्रदेश में कोरोना का नया वेरियंट मिला है इसलिए बस्तर में विशेष निगरानी की जाय… हड़कपम उस वक़्त मच गया जब आंध्र से आया एक मजदूर जो लोहंडीगुड़ा के कोविड सेंटर में पॉजिटिव आने के बाद से भर्ती था, उसकी कल मौत हो गयी.. उसके बाद ये खबर फैल गयी कि मजदूर की मौत आंध्र में मिले नए वैरियंट से हुई है.. हालांकि जिला कलेक्टर रजत बंसल ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया … उनका दावा है कि अभी तक बस्तर पूरी तरह से सुरक्षित है. आगे भी सुरक्षित रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले की सीमाओं को सील कर निगरानी की जा रही है।
दरअसल आंध्र के वेरियंट को लेकर कल से बस्तर में जिस तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है उसे जगदलपुर कलेक्टर खारिज करते हुए कहा है कोविड से मौत हुई मरीज का सेम्पल भुवनेश्वर नही भेजा गया है .. जो सेमपल हर दिन जांच के लिए भेजे जा रहे है वह एक रूटीन की पक्रिया है.. हर दिन बस्तर से बायोलॉजी विभाग के द्वारा 5 पॉजिटिव और 5 निगेटिव लोगो के सेमपल वेरियंट की जांच के लिए भेजे जा रहे है..लेकिन कुछ सोशल साइट्स पर ये भ्रामक जानकारी फैला दी गयी है कि बस्तर में कोरोना नया वेरियंट मिला है… राहत की बात है लेकिन अब बस्तर को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है कि क्योकि अगर आंध्र का वेरियंट अगर फैल गया तो स्थिति बहुत भयावह हो जाएगी।
वही बस्तर कलेक्टर का कहना है की आंध्र का म्यूटेंट कि बस्तर जिले में किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही कहा कि आंध्र का इस म्यूटेंट से खतरा जरूर है क्योंकि हमारा बस्तर क्षेत्र दक्षिण भारत से लगा हुआ है इसलिए खतरा बना हुआ है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस साथ के साथ बैठक भी हुई हैं जिसमें तमाम निर्णय लिए गए हैं सभी सीमाओं को बंद भी किया गया है साथी रेलयात्री हो या रोड से यात्रा करके आने वाले यात्रियों को हंड्रेड प्रतिसत चेकिंग की जा रही है जो भी संक्रमित पाया जा रहा है उसे होम आइसोलेशन किया जा रहा है।