छत्तीसगढ़

*टी. एम.सी.की गुण्डागर्दी के खिलाफ बंगाल में ठोस कार्यवाही जरूरी _ किशन साव* टीटी। एमकेकी गुण्डागर्दी के खिलाफ बंगाल में ठोस कार्यवाही जरूरी _ किशन साव

*टी. एम.सी.की गुण्डागर्दी के खिलाफ बंगाल में ठोस कार्यवाही जरूरी _ किशन साव 

 

 

हाल ही में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में तृणमुल कांग्रेस की जीत हुई। चुनाव के दौरान ममता बनर्जी द्वारा टीएमसी को वोट न देने पर मतदाताओं को चुनाव के बाद देख लेंगे कहकर धमकी दी गई थी , चुनाव जीतने के बाद वैसा ही कुछ हुआ। पश्चिम बंगाल में TMC के गुंडों के द्वारा भाजपा के दर्जन भर से ज्यादा कार्यालयों एवं कार्यकर्ताओं की दुकानों व मकानों पर खुलेआम हमला कर आगजनी सहित मारपीट व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई। यह सरेआम लोकतंत्र की हत्या है,संविधान का अपमान है। राजनीति में इस अपराधीकरण पर अंकुश लगना चाहिए। उक्त बातें किशन साव जी ने कही साथ ही निर्दोष कार्यकर्ताओं के हत्यारों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग करी।

*रितिक वैष्णव की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button