Uncategorized

*मोहगांव में सज रहा सब्जी बाजार में प्रशासन के गाइडलाइंस का भरपूर पालन*

देवकर:- वर्तमान कोरोना संकटकाल में प्रशासनिक दिशानिर्देश एवं लॉकडाउन के प्रोटोकॉल उल्लंघन के ढेरों मामले रोज सामने आ रहे है, जो शासन-प्रशासन के लिए चुनौती भी बन रहा है।इसी बीच ज़िले के देवकर नगर से सात किलोमीटर दूर ग्राम मोहगांव में स्थानीय बाजार से प्रशासनिक गाइडलाइंस व प्रोटोकॉल पालन का जबरदस्त नज़ारा देखने को मिल रहा है।भीषण महामारी काल मे संक्रमण से बचने सब्जी विक्रेताओं से लेकर खरीददार भी उचित शारिरिक दूरी एवं मास्क-सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए रोजमर्रा के दैनिक जरूरत के हरेभरे सब्जियों की खरीद-बिक्री कर रहे है।जो आसपास के गावों के लिए एक अच्छा मिसाल है।क्योंकि देवकर परिक्षेत्र ज्यादातर इलाकों में लॉकडाउन के नियम क़ानून की अवहेलना करने की काफी मामले प्रकाश में आ रहे है।जो प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बनने के साथ आमलोगों में संक्रमण भी बढ़ा रहे है।जिस पर लोग कम ध्यान दे रहे है।लगातार क्षेत्र में शासन-प्रशासन द्वारा कई अपील की जा रही है। इसके बावजूद लोग घरों से बाहर बगैर जरूरत के बिना मास्क व सेनेटाइजर के साथ घूम रहे है, जो कि चिंताजनक है।

Related Articles

Back to top button