खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा – इंसानियत हो रही शर्मसार,गरीबो से कोरोना के नाम पर मची लूट को रोकने जोगी कांग्रेस ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

कवर्धा: सभी निजी कोविड सेंटरों पर मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारियों को प्रभारी बनाकर मरीजो से सीधा संपर्क स्थापित किया जाए जिनसे आम गरीब लोगो की समस्या का समाधान हो सके — रवि चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन।।

कोरोना मरीजो को जान का डर दिखाकर अधिक राशि वसूलना बन्द करे निजी संस्थान– अस्वनी यदु प्रदेश उपाध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे

कलेक्टर जी को ज्ञापन सौंपते हुए रवि चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन और अस्वनी यदु प्रदेश उपाध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने बताया कि प्रदेश सहित जिले में प्रतिदिन 400 से 500 कोरोना संक्रमित व्यक्ति निकल रहे हैं जिनमें से अधिकतर लोगों को विषम परिस्थितियों पर सरकारी व निजी कोविड सेंटरों पर भर्ती किया जा ता है।
परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि कवर्धा में संचालित निजी कोविड सेंटरों द्वारा मरीजो से पहले सौदा किया जाता है,फिर उंनको भर्ती कर इलाज करते हैं। उसके बाद जान का डर दिखाकर लाखो के बिल के साथ छुट्टी करते हैं।।
एक अनुमान के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति 1 सफ्ताह कोविड सेंटर में एडमिट रहा हो तो उसका 2 लाख रुपये का बिल बनना आम बात हो गया है।।

आज गरीब व आम जनता अस्पताल के बिल के डर के कारण कोरोना जांच कराने से कतरा रहे हैं

ज्ञापन के माध्यम से जोगी कांग्रेस द्वारा कलेक्टर सर से जोगी कांग्रेस द्वारा अनुरोध किया गया है कि निजी कोविड सेंटरों पर मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारियों को प्रभार देते हुए सीधा जनता से संपर्क स्थापित किया जाए साथ सेंटर में रिक्त बेड ,इलाज के नाम पर लगने वाले फीस, बेड चार्ज आदि को सूचना पटल पर प्रदशित करे ताकि आम जनता को राहत मिल सके।।

Related Articles

Back to top button