छत्तीसगढ़

कोरोना टीकाकरण में भाजपा नेताओं द्वारा फैलाएं जा रहे झूट के विरोध में जांजगीर चाम्पा जिला NSUI के द्वारा एक दिवसीय सत्याग्रह मोदी टीका दो कार्यक्रम किया गया One day Satyagraha Modi vaccine program was organized by Janjgir Champa district NSUI to protest against the lies being spread by BJP leaders in Corona vaccination.

कोरोना टीकाकरण में भाजपा नेताओं द्वारा फैलाएं जा रहे झूट के विरोध में जांजगीर चाम्पा जिला NSUI के द्वारा एक दिवसीय सत्याग्रह मोदी टीका दो कार्यक्रम किया गया
सबका संदेश अजय शर्मा

कोविड-19 टीकाकरण मैं भाजपा नेताओं के द्वारा फैलाए जा रहे झूठ के विरोध में छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आहवान पर पूरे प्रदेश में एकदिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष Ankit सिंह सिसोदिया ने बताया कि कोरोना महमारी को ध्यान मे रखते हुए जब केन्द्र को 150 दर मे टीका मिल रहा तो तो राज्यो को 400 की दर मे टीका क्यु दिया जा रहा है कोरोना संकट के समय में जनहित हेतु “एक देश-एक दर” क्यों नही कर रही भाजपा/मोदी सरकार जिसके विरोध मे *आज पुरे जांजगीर चाँम्पा जिले में Nsui द्वारा प्रत्येक ब्लॉक मे छात्रो एवं पदाधिकारियो के द्वारा घर के बाहर तख्ती लेकर सत्याग्रह दिया जा रहा है* एवं केन्द्र सरकार से मांग की गयी की ईस आपदा को अवसर ना बनाकर पुरे देश मे टीका एक दर मे ही प्रदान दिया जाए
NSUI पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने घरो के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है इसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार सिंह , प्रदेश सहसंयोजक अमित यादव, आकाश तिवारी , जयदीप सिंह, आकाश यादव , अभिजीत सोनवानी, अर्पित देवांगन,सुरेश महिलांगे, रवि गवेल, विकास भारद्वाज, अखिलेश मिश्रा, विजय यादव, मोहन धिरहे, विकास भारद्वाज,आरिफ कुरैशी, जितेंद्र दिनकर, अलंकार नामदेव, प्रिया सिंह, विकास गोपाल, पुथ्वीराज सिंह, स्वापिनल सिंह,ख्याति सिंह, शकीला कुरैशी, कविता साहू, देव यादव, हिमांशु गुप्ता, आदित्य सिंह, गिरीश जायसवाल, देवेंद्र तिवारी, ऐफाज मेमन,शिवम साहू, निखिल दिव्य, नरेश यादव, विजय यादव, हारीश साहू, विवेक अनंत, रोहित देवांगन, आदित्य पत्रे,राजेश मानु, देवेश यादव, यशुफ खान, टींका यादव, गोपाल तम्बोली, जीवराखन यादव बड़ी संख्या में nsui सदस्यों ने अपने घर के सामने प्रदर्शन किया
अजय शर्मा जिला ब्यूरो जांजगीर

Related Articles

Back to top button