Uncategorized

*लॉकडाउन में भीषण परिस्थिति के आगे नही मान ग्रामीण, कोविड-संक्रमणकाल मे काम कर जान से कर रहे खिलवाड़*

बेमेतरा/बेरला:- ज़िले के बेरला विकासखंड में गाँवो से बड़ी हैरानी करने वाली स्थिति सामने आ रही है।भीषण वैश्विक कोविड महामारी व लॉकडाउन के संकटकाल में ग्रामीण अपने आर्थिक परिस्थितियों के आगे घरो के बाहर निकलने को मजबूर है।लिहाज ग्रामीण अपनी स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के साथ शासन-प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन रहे है।
वैसे तो ज़िला प्रशासन द्वारा वर्तमान में आमलोगों को घरो में रहकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील की जा रही है।इसी बीच कई गाँवो में कुछ ग्रामीण मज़बूरनवश घर-बार व परिवार चलाने के वास्ते काम पर जाने को मजबूर है।जो वास्तव में बहुत ही चिंताजनक है,क्योंकि जागरूकता के अभाव एवं चंद पैसों की लालच में ग्रामीण अपनी जिंदग्निया दांव पर लगा रहे है।क्योंकि कोरोना महामारी का संक्रमण पूरे क्षेत्र में अपने चरम सीमा पर है और ऐसे समय मे घर से बाहर निकलना खतरे से कम नही है।जिसकी परवाह किये बिना ग्रामीण नागरिक लुके छिपे काम मे जाकर इन दिनों शासन-प्रशासन के लिए भी परेशानी बढा रहे है।इनदिनों ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रशासन की अपील व सुरक्षा को दरकिनार कर निकटवर्ती इलाको के सब्जियों के बाड़ियों, खेतों, फार्म हाउसों, मुर्गी व हैचरिज फर्मो, पत्थर-खदानों- क्रशर प्लांटों, लाल ईट के भट्ठों, गुड़ के फैक्टरियों में जाकर अपनी आर्थिक स्थितियों को सम्भालकर रहे है।

Related Articles

Back to top button