छत्तीसगढ़

पिथौरा- करोना काल में संपत की जनता से अपील जितना हो सके जरूरत मंदो को करे सहयोग पिथौरा- दोना काल में संपत की जनता से अपील के अनुसार अपील करने की जरूरत नहीं होगी

पिथौरा- करोना काल में संपत की जनता से अपील जितना हो सके जरूरत मंदो को करे सहयोग। इस महामारी में जहा कुछ अवसरवादी लोग लोगो की मजबूरी का फायदा उठा रहे है वही नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल जैसे लोग 24 घंटा संक्रमित लोगो व उनके परिजनों को हर संभव सहयोग कर रहे है। संपत अग्रवाल ने हमारे संवाददाता को बताया कि की इस करोना महामारी में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को विगत 1 महीने से प्रतिदिन हॉस्पिटल में भर्ती करवा उचित से उचित स्वास्थ्य लाभ दिलाने का प्रयास कर रहा हु। जो संक्रमित लोग घर में होम कोरांटाइन है उन्हे व उनके परिवार जनों को हर संभव सहयोग कर रहे है संक्रमण से लगातार ऑक्सीजन लेबल गिरने वा आक्सीजन की कमी को देखते हुवे नीलांचल सेवा समिति ने क्षेत्र के लिए 11 नग आक्सीजन मशीन सेक्टर में रखी है जहा से समिति के पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों को तत्काल मुहैया करायी जा रही है। संपत अग्रवाल ने बताया की 24 घंटा रात हो या दिन क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति का फोन आने पर वे स्वयं व उनके कार्यकर्ता सहयोग के लिए तत्पर रहते है अभी तक 100 से अधिक लोगो को प्लाजमा भी उनके द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है। गरीब तबके के लोगो को अपने खर्चे से एंबुलेंस में रायपुर लेजाकर एडमिट करने से ठीक होकर वापस आने तक की व्यवस्था की जा रही है इस कार्य में नीलांचल के हर गांव से कार्यकर्ता लगातार मैनेट्रिंग कर रहे है। आक्सीजन मशीन व किसी भी आवश्यकता हेतु हेल्फ डेस्क का गठन कर पिथौरा में सुरेंद्र पांडे राजेश मिश्रा डा संजय गोयल बसना सेक्टर के लिए गजेन्द्र साहू,शीत गुप्ता,सतीश देवता,सांकरा से सोनू छावड़ा,विजय चौधरी पिरदा से रघुवीर प्रधान,उत्तर पटेल पथरला से श्यामलाल प्रधान,गोपाल गढ़तिया अजय प्रधान भगतदेवरी से कैलाश अग्रवाल,संतोष मांझी गढफुलझर से रमेश साहू,राजू सरदार,हरजू सिंघनपुर से तरूण गणतिया,शोभित मांझी,एवन अग्रवाल को जवाबदारी सौपी गयी है।

Related Articles

Back to top button