छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम की तोडफ़ोड़ दस्ता ने अवैध निर्माण पर की कार्यवाही

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी के निर्देश पर निगम का तोडफ़ोड़ दस्ता वार्ड 16 के हनुमान मंदिर के पास चौक पर अफजल द्वारा अवैध कब्जा कर ईंट, बल्ली एवं सीट से पक्का निर्माण कर रहा था जिसे शिकायत के आधार पर बिना अनुमति के बनाये गये निर्माण कार्य को ढ़हा दिया गया। उसी तरह वार्ड 05 में बिना अनुमति के खेदू राम सागर द्वारा कॉलम खड़ा कर पक्का निर्माण किया जा रहा था जिसे कार्य को रुकवाकर समझाईस दी गई कि बिना अनुमति के मकान का निर्माण न करें और दोबारा बनाये जाने पर होने वाले कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे तथा कॉलम से किये जा रहे निर्माण को तोड़ा गया और सामग्री भी जब्त की गई। तोडफ़ोड़ कार्यवाही में बालकृष्ण नायडू, प्रकाश अग्रवाल, जोन 02 के सत्य कौशिक, जोन 02 के राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

होटलों और किराना दुकानों पर निगम ने की कार्यवाही

श्री सुंदरानी के निर्देशानुसार आज जोन 01 नेहरु नगर के अंतर्गत होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान, बाजार, प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग रखने वालों पर निगम की उडऩदस्ता टीम कार्यवाही की। जिसमें बचे हुए बासी खाद्य पदार्थ, नालियों पर कचरा, सफाई व्यवस्था, लायसेंस आदि की जायजा लिया लिया गया तथा 21 प्रतिष्ठान जो बिना लायसेंस, तथा प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग कर रहे थे जिससे 11000 रुपये का दाण्डिक शुल्क वसूलकर निगम कोष में जमा कराया गया साथ ही चेतावनी दी गई की बिना लायसेंस संचालन एवं प्लास्टिक कैरीबैग, एवं गंदगी फैलाने पर नगर निगम अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा सकती है जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।

निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा देवांगन सायकल स्टोर्स, अश्वनी किराना दुकान, अमर मोबाईल, भूमिका पेपर मार्ट, यादव कोचिंग सेन्टर, गौतम मोबाईल, संजय स्टुडियो, पारस क्लाथ स्टोर्स, अन्नपूर्णा किराना एवं जनरल स्टोर्स, आयशा डिजिटल स्टूडियो, पवार फैंशन, बालाजी डोर्स, पैराडाईज टेलर्स, विनोद क्लाथ स्टोर्स पर कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button