सांसद विजय बघेल ने 5 देहदानियों का किया सार्वजनिक सम्मान

देहदान को मानवता की भलाई का महान सत्कर्म है-विजय बघेल
भिलाई। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने पांच देहदानियों का सार्वजनिक सम्मान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। युवा कुर्मी मित्र मंडल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में विजय बघेल ने सेक्टर 5 भिलाई निवासी तिलकराम वर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती भारती वर्मा,बोरसी दुर्ग निवासी अनिल वर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुमन वर्मा तथा ग्राम कातरो,पाटन के पुराण सिंह देशमुख को हार पहनाकर सम्मानित किया गया । अपने संबोधन में विजय बघेल ने कहा कि, देहदान को मानवता की भलाई का महान सत्कर्म है । सभी देहदानियों को मेरा नमन है जिन्होंने देहदान का संकल्प लेकर अपने जीवन की सार्थकता सिद्ध की। उल्लेखनीय है कि, सभी 5 देहदानियों ने सामाजिक संस्था प्रनाम के माध्यम से मरणोपरांत देहदान करने की वसीयतें जारी की हैं। सेक्टर-7,कुर्मी भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह के दौरान मंच पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल,प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी, भिलाई नगर छत्तीसगढ़ी कुर्मी समाज के अध्यक्ष मोहनलाल चंद्रा, मनवा कुर्मी समाज के अध्यक्ष चंद्र कुमार वर्मा ,महासचिव आत्माराम नायक,महिला अध्यक्ष श्रीमती दुलारी चंद्राकर, अखिल भारतीय महिला अखिल भारतीय कुर्मी महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर, युवा कुर्मी मित्र मंडल के अध्यक्ष चुरामन दिल्लीवार, महासचिव विजेंद्र वर्मा,प्रेमलाल पिपरिया, अजय चंद्राकर, गिरधर चंद्रा,युवराज सिंह देशमुख के अलावा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कुर्मी समाज के प्रबुद्धजनों ने भी करतल ध्वनि से देहदानियों का सम्मान किया।