Crimeछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग: बोड़ला थाना की बड़ी कार्यवाही गो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे 41 नग मवेशी के साथ 3 लोग गिरफ्तार..

कवर्धा: पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ऋचा मिश्रा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय बोडला निमितेश सिंह के मार्गदर्शन मे थाना बोड़ला में दिनांक 03.05.2021 को रात्रि n / o अधिकारी के पद पर थाना में पदस्थ था कि आज दिनांक 04.05.2021 को जरिये मुखबीर से थाना में सूचना मिली कि एक वाहन कंटेनर क्रमांक UP 78 BT 9239 में कुछ व्यक्ति मवेशी को कुरता पूर्वक भर कर कतल खाने दिगर राज्य रायपुर से जबलपुर की ओर जाने वाले है कि मुखबीर की सूचना हम 0 स्टाप थाना प्रभारी संतराम सोनी , सउनि नरेन्द्र सिंह , आर 0 71,755,115,149,422,202 बोडला बाईपास पर गया स्टाप के साथ समक्षा नाकाबंदी किया नाकाबंदी के दौरान मुखबीर के बताये हुलिया की वाहन क्रमांक UP 78 BT 9239 कंटेनर गाडी पोशी की और से आती मिली जिसे थाना स्टाप ने रोककर तलासी वाहन की तलासी लिया गया जो कंटेनर के अदर 16 नग असा एवं 25 नग जैसी कुल जुमला 41 भैस भैसा होना पाया गया जिसे बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया वाहन चालक 1. शेख रफीक 2.मो 0 शहजाद . 3.शारद धारा को धारा 91 जाफी की नोटिस दिया गया जो मवेशियों को वाहन में परिवहन करने का का कोई भी दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी 1. शेख रफीक 2 मो 0 शहजाद , 3.शारद के संयुक्त कम्जे से 16 नग जैसा एवं 25 नग भैसी कुल 41 नग किमती 1 लाख 43 हजार व एक कंटेनर क्रमांक UP 78 BT 9239 किमती 15 लाख व चालक शेख रफीक का ड्राइवरिंग लायसेंस कुल जुमला किमती 16 लाय 43 हजार रूप्ये को समक्ष गवाहो के जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपीयो का कूतय धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर गवाहो के समक्ष गिरफ्तार किया गया आरोपीयो को अभिरक्षा में लेकर जप्शुदा मवेशी भैस भैसा को सुरक्षा हेतू गौवशाला श्रीरामापो गौवशाला में सुरक्षा अस्थिाई सुपुर्दनामा पर रखवाया गया एवं पशु चिकित्सा अधिकारी बोडला को 41 नग भैस भैसा का स्वासमय परीक्षण उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सतराम सोनी , सउनि नरेन्द्र सिंह , आर 0 71,755,115,149,422,202 एवं अन्य थाना स्टाफ या सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button